24 साल के हर्षवर्धन बने BCA अध्यक्ष, पहली बार इतना युवा संभालेगा बिहार क्रिकेट की बागडोर

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में हर्षवर्धन निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, बनी सबसे युवा कार्यकारिणी

Fevicon Bbn24
Harshvardhan Bihar Cricket Association Youngest President
Harshvardhan Bihar Cricket Association Youngest President (PC: BBN24/Social Media)

पटना: रविवार को हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के चुनाव में इतिहास रचते हुए 24 वर्षीय हर्षवर्धन को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। खास बात यह है कि वे पूर्व अध्यक्ष राकेश तिवारी के बेटे हैं। क्रिकेट जगत में यह पहली बार है जब इतनी कम उम्र का युवा किसी राज्य क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बना है। इस फैसले से न केवल बिहार बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट में चर्चा का माहौल है।

निर्विरोध चुनाव, बनी सबसे युवा टीम

घोषित परिणामों के अनुसार, उपाध्यक्ष पद पर प्रिया कुमारी, सचिव पद पर जियाउल आरफीन और कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक नंदन निर्वाचित हुए। संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी रोहित कुमार को मिली। सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए, जिससे यह प्रक्रिया बेहद शांतिपूर्ण और पारदर्शी रही।

कार्यकारिणी में युवाओं का दबदबा

नई कार्यकारिणी की उम्र 24 से 50 वर्ष के बीच है, जिससे यह टीम अब तक की सबसे युवा कार्यकारिणी मानी जा रही है। जिला प्रतिनिधि समिति में राजेश कुमार और गवर्निंग काउंसिल में ज्ञानेश्वर गौतम को जगह मिली। पूरी चुनावी प्रक्रिया चुनाव पदाधिकारी एम. मुदस्सिर (सेवानिवृत्त IAS) की देखरेख में सम्पन्न हुई।

Share This Article