एशिया कप 2025: बांग्लादेश ने हांगकांग को हराकर 11 साल पुराना हिसाब चुकता किया

लिटन दास की कप्तानी पारी और तौहीद हृदॉय की नाबाद बल्लेबाजी से बांग्लादेश की पहली T20I जीत

Manish
Asia Cup 2025 Bangladesh Vs Hongkong 11 Years Old Revenge
Asia Cup 2025 Bangladesh Vs Hongkong 11 Years Old Revenge (PC: BBN24/Social Media)

अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप-बी मुकाबले में बांग्लादेश ने हांगकांग को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी पहली T20 अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 2014 में हांगकांग से मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया।

कप्तान लिटन दास की धमाकेदार पारी

बांग्लादेश की जीत की नींव कप्तान लिटन दास ने रखी, जिन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में 59 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी यह पारी हांगकांग के गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी रही और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

हांगकांग की पारी और बांग्लादेश का जवाब

पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग ने 20 ओवर में 143 रन बनाए। निजाकत खान (42 रन) और जीशान अली (30 रन) ने अहम योगदान दिया। जवाब में बांग्लादेश ने सिर्फ 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

तीसरे विकेट की साझेदारी बनी जीत की कुंजी

लिटन दास और तौहीद हृदॉय ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश की जीत पक्की कर दी। जहां लिटन ने आक्रामक बल्लेबाजी की, वहीं हृदॉय ने संयमित खेल दिखाया और नाबाद 35 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

गेंदबाजी में तंजीम और रिशाद का जलवा

बांग्लादेश के गेंदबाजों में तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट चटकाकर हांगकांग की पारी पर रोक लगाई। हांगकांग के 11 अतिरिक्त रन उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुए।

11 साल बाद हिसाब बराबर

इस जीत के साथ बांग्लादेश ने एशिया कप 2014 में हांगकांग से मिली हार का बदला चुकता किया और टूर्नामेंट की मजबूत शुरुआत की।

Share This Article