Tejashwi Yadav का NDA पर हमला: पूछा 20 साल का हिसाब, बोले- ‘PM Modi अब भी चुप क्यों हैं?’

PM Modi के बिहार दौरे के तुरंत बाद तेजस्वी ने 11 अहम सवालों के जरिए उठाए केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर सवाल

Fevicon Bbn24
Tejashwi Yadav Questions Nda 20 Years Bihar Politics
(Image Source: Social Media Sites)

प्रधानमंत्री Narendra Modi का दो दिवसीय Bihar दौरा जैसे ही समाप्त हुआ, Tejashwi Yadav ने NDA सरकार पर बड़ा सियासी हमला बोला। रोहतास के बिक्रमगंज में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने के बाद पीएम मोदी वापस लौट चुके हैं। लेकिन तेजस्वी ने अब 20 वर्षों के शासन का पूरा हिसाब मांग लिया है।

एक्स पर तेजस्वी यादव ने उठाए 11 गंभीर सवाल

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर सवालों की बौछार कर दी। उन्होंने लिखा:

“बिहार में 20 वर्षों की NDA सरकार द्वारा दिया गया रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी, गरीबी और पलायन है। नीति आयोग के मुताबिक शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र में बिहार सबसे फिसड्डी है। विधि व्यवस्था सबसे बदतर है। बिहार की प्रति व्यक्ति आय और निवेश देश में सबसे कम है।”

‘बिहार सबसे नीचे, फिर भी कोई जवाब नहीं’

तेजस्वी ने कहा कि बिहार कई सामाजिक और आर्थिक पैमानों पर देश में सबसे नीचे है, लेकिन NDA सरकार और केंद्र की 11 वर्षों की Modi सरकार इस पर कभी भी चर्चा नहीं करती। उन्होंने लिखा:

“विकास और प्रगति के अधिकांश मानकों में बिहार देश में सबसे नीचे है, लेकिन बिहार की NDA सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार जनहित के इन मुद्दों पर चर्चा करना ही नहीं चाहती।”

‘घोषणाओं का दोहराव, बिहारी अब नहीं बहकेंगे’

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री Narendra Modi पर यह भी आरोप लगाया कि वे सिर्फ चुनावी वर्षों में ही बिहार आते हैं और बार-बार पुराने प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करते हैं। उन्होंने कहा:

“2015 से चल रही योजनाओं का उद्घाटन बार-बार किया जाता है। प्रधानमंत्री जी, यह बिहार है, यहां के लोग अब झांसे में नहीं आते। उन्हें अच्छे से पता है कि कौन कितना झूठ बोल रहा है।”

बिहार में चुनावी गर्मी तेज

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे और तेजस्वी यादव की तीखी प्रतिक्रिया के बीच बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान चढ़ चुका है। NDA और महागठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आने वाले दिनों में ये सियासी जंग और तेज़ होने की उम्मीद है।

Share This Article