“मैं मर जाऊं तो जिम्मेदार कौन होगा?” – तेज प्रताप यादव का सनसनीखेज बयान, बोले- मेरी जान को है खतरा!

तेज प्रताप यादव ने कहा- "मैं असुरक्षित हूं, मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए", पिता लालू के नामांकन के बाद मचा सियासी बवाल

Rohit Mehta Journalist
Tej Pratap Yadav Security Threat Statement
Tej Pratap Yadav Security Threat Statement (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • तेज प्रताप यादव बोले – "मेरी जान को खतरा है, सुरक्षा तुरंत बढ़ाई जाए"
  • राजद के भीतर फिर उभरी अंदरूनी खींचतान
  • चुनावी मौसम में तेज प्रताप का यह बयान बना सकता है RJD के लिए चुनौती

बिहार की सियासत में एक बार फिर गरमाहट आ गई है। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक सनसनीखेज बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है।

सोमवार को, जब लालू प्रसाद यादव ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया, तब मीडिया के सामने आकर तेज प्रताप ने कहा—

“मैं अभी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मेरी जान को खतरा है। मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए।”

उन्होंने अपने बयानों में यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे किसी भी साजिश से डरने वाले नहीं हैं।

“मेरे निजी जीवन को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है” – तेज प्रताप यादव

मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा,

“जो लोग मेरे निजी जीवन को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं, चार-पांच लोग मिलकर मेरी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं, उनको मैं नहीं छोड़ूंगा।”

साथ ही उन्होंने अपने पिता लालू यादव के लिए भावुक शब्दों में शुभकामनाएं भी दीं—

“पिता जी को मेरी शुभकामनाएं। उनको मेरी भी आयु लगे। तेजस्वी जी आगे बढ़ें, बिहार के मुख्यमंत्री बनें, यही मेरा आशीर्वाद है।”

RJD में फिर दिखा दरार का संकेत

तेज प्रताप यादव की नाराजगी कोई नई बात नहीं है। वे पहले भी कई मौकों पर राजद नेतृत्व से असहमति जाहिर कर चुके हैं। पार्टी से निलंबन के बाद यह पहला मौका नहीं जब उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हों।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के बयान आगामी चुनावों से पहले पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। राजद की आंतरिक कलह और रणनीतिक असहमति अब खुलकर सामने आने लगी है।

Share This Article