मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप अब जन सुराज का हिस्सा, प्रशांत किशोर बोले – अब बदलाव रुकना नहीं चाहिए

Rohit Mehta Journalist
Manish Kashyap Joins Jan Suraj Prashant Kishor Political Move
Manish Kashyap Joins Jan Suraj Prashant Kishor Political Move (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ी, जन सुराज ज्वाइन किया
  • प्रशांत किशोर बोले – बदलाव के लिए एक होना ज़रूरी
  • बिहार चुनाव से पहले जन सुराज को मिला युवा चेहरा

मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बिहार की राजनीति में बड़ा कदम उठाते हुए अब प्रशांत किशोर (PK) की पार्टी जन सुराज ज्वाइन कर ली है। सोमवार को पटना में आयोजित एक समारोह में PK ने खुद उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और मंच से ऐलान किया कि बिहार में जो भी परिवर्तन चाहता है, वो अब पीछे न हटे।

मनीष कश्यप ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वो भाजपा में 13 महीने तक रहे, लेकिन अब उनका लक्ष्य साफ है—बिहार को सुरक्षित और विकसित बनाना। उन्होंने कहा, “बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है, पलायन रुकना चाहिए। अगले 5 साल बिहार की तकदीर बदलने वाले होंगे।”

“फिर से नया बिहार बनाएंगे हम” – सोशल मीडिया पर पहले ही दे दिया था इशारा

जन सुराज में शामिल होने से पहले मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए हिंट दे दिया था। उन्होंने प्रशांत किशोर और जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं और कैप्शन में लिखा था:

बुझी हुई आश जलाएंगे हम, घर-घर रोशनी पहुंचाएंगे हम, पलायन का दर्द मिटाएंगे हम, फिर से नया बिहार बनाएंगे हम।

उनकी यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई थी और अब उनके जन सुराज में शामिल होने से सियासी हलकों में चर्चा और तेज़ हो गई है।

बिहार चुनाव से पहले जन सुराज को मिला बड़ा चेहरा

राजनीतिक जानकारों की मानें तो मनीष कश्यप जैसे पॉपुलर चेहरे का जन सुराज से जुड़ना, पार्टी को ज़मीनी स्तर पर मजबूत कर सकता है। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त पकड़ है और युवाओं में उनकी बातों का असर भी दिखता है।

जन सुराज के लिए यह कदम चुनाव से पहले एक बड़ी रणनीतिक बढ़त माना जा रहा है, खासकर तब जब बिहार में सत्ता परिवर्तन की चर्चाएं ज़ोरों पर हैं। प्रशांत किशोर ने इस मौके पर कहा, “बदलाव एक व्यक्ति से नहीं, एक विचार से होता है। और आज का दिन इस विचार को मजबूत करता है।”

Share This Article