क्या जेल जाएंगे Lalu Prasad Yadav? चुनाव से पहले CBI का बड़ा दांव, कोर्ट में सजा बढ़ाने की मांग

चारा घोटाले में सज़ा बढ़वाने की CBI की याचिका कोर्ट ने मानी, क्या चुनाव से पहले जेल जाएंगे RJD सुप्रीमो?

Fevicon Bbn24
Lalu Prasad Yadav Cbi Petition Before Election
Lalu Prasad Yadav Cbi Petition Before Election (Source: BBN24/Google/Social Media)

Lalu Prasad Yadav की कानूनी परेशानियां एक बार फिर बढ़ती नज़र आ रही हैं। CBI ने Jharkhand High Court में उनके खिलाफ एक नई याचिका दायर की है, जिसमें Deoghar Treasury Scam से जुड़े मामले में दी गई सज़ा को बढ़ाने की मांग की गई है। कोर्ट ने इस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

देवघर कोषागार घोटाले से जुड़ा है मामला

यह मामला Fodder Scam यानी चारा घोटाले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी से जुड़ा है, जिसमें Lalu Yadav, Bec Julius और Sudhir Kumar Bhattacharya दोषी करार दिए गए थे। निचली अदालत ने तीनों को साढ़े तीन साल की सज़ा सुनाई थी, लेकिन अब CBI का कहना है कि यह सज़ा अपराध की गंभीरता के मुताबिक नहीं है और इसे बढ़ाया जाना चाहिए।

चुनावी सीज़न में बढ़ी RJD की टेंशन

CBI की इस याचिका ने RJD की चुनावी रणनीति पर बड़ा असर डाला है। बिहार में महज तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे वक्त में अगर कोर्ट सजा बढ़ाने का फैसला करता है तो Lalu Prasad Yadav को चुनाव से पहले जेल जाना पड़ सकता है। इससे आरजेडी की सियासी स्थिति कमजोर हो सकती है।

क्या चुनाव से पहले हो सकता है बड़ा फैसला?

CBI का यह दांव राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। अगर हाईकोर्ट सज़ा बढ़ाने की मांग मान लेता है, तो लालू यादव को फिर से जेल भेजा जा सकता है। इससे चुनावी समीकरणों पर सीधा असर पड़ सकता है और विपक्षी दल इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा सकते हैं।

Share This Article