चमत्कार या काली माता का प्रकोप? मंदिर में चोरी करने आया चोर वहीं सो गया, सुबह आंख खुली तो…

झारखंड के नोवामुंडी में काली माता के मंदिर में चोरी करने घुसा चोर, शराब के नशे में चोरी का सामान लेकर मंदिर में ही सो गया, फिर जो हुआ जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

Fevicon Bbn24
Thief Sleeps After Stealing In Kali Temple Jharkhand
Thief Sleeps After Stealing In Kali Temple Jharkhand (Source: BBN24/Google/Social Media)

पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी में काली माता के मंदिर से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। चोरी की नीयत से मंदिर में घुसे चोर को जैसे ही सामान समेटने की तैयारी हुई, वैसे ही उसे गहरी नींद आ गई। नशे में धुत चोर सारा सामान लेकर मंदिर में ही सो गया और सुबह लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

कैसे पकड़ा गया चोर?

घटना बड़ाजामदा साप्ताहिक हाट परिसर स्थित काली माता मंदिर की है। सोमवार देर रात टंकीसाई निवासी वीर नायक नशे की हालत में मंदिर में घुसा। उसने मंदिर का ताला तोड़ा, प्रतिमा पर सजे गहने, पूजा की थाली, लोटा, घंटी और सजावटी सामान थैले में भरा, लेकिन भारी नशे की वजह से भागने से पहले ही वहीं सो गया।

सुबह जब स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के भीतर एक व्यक्ति गहरी नींद में पड़ा है। संदेह होने पर लोगों ने उसके पास रखा थैला खोला तो मंदिर का सारा सामान देखकर चौंक गए। तत्काल सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने बताया देवी का चमत्कार

बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव ने कहा कि यह देवी काली माता की मर्जी ही रही होगी कि चोर को नींद में सुलाकर रंगे हाथ पकड़वा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीर नायक को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नशे में धुत होकर पहुंचा था मंदिर

पुलिस पूछताछ में वीर नायक ने बताया कि उसने सोमवार रात अपने दोस्तों के साथ जमकर शराब पी थी। नशे में ही वह डीबीसी काली मंदिर के आसपास घूम रहा था और फिर दीवार फांदकर मंदिर में घुस गया। चोरी का सामान इकट्ठा करने के बाद नशे के कारण आंखें भारी हो गईं और वह वहीं सो गया।

स्थानीय लोग भी हैरान

लोगों का कहना है कि इस घटना में देवी का चमत्कार है। शाम करीब छह बजे ही वीर नायक को इलाके में नशे में घूमते देखा गया था। ग्रामीणों का मानना है कि यह देवी का प्रकोप था कि चोर चोरी करने आया और पकड़ा गया।

Share This Article