रांचीः राजधानी रांची में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू इलाके में बीजेपी दफ्तर के पास होमगार्ड जवान और एक युवक के बीच मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मौके पर बढ़ा तनाव
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान पहले जवान और युवक के बीच हाथापाई हुई। इसके बाद एक और होमगार्ड जवान वहां पहुंचा और युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान आसपास मौजूद लोग घटनास्थल को देखते रहे।
पुलिस ने किया हस्तक्षेप
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
इससे पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
बता दें कि कुछ महीने पहले रांची में ट्रैफिक पुलिस और एक ऑटो चालक के बीच मारपीट का वीडियो भी सामने आया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब होमगार्ड जवान की पिटाई का यह मामला एक बार फिर पुलिस-जनता टकराव की ओर इशारा कर रहा है।


