रांची जेल में 3 घंटे तक हाई प्रोफाइल छापेमारी, कुख्यात कैदियों के वार्ड खंगाले गए

डीसी-एसएसपी के आदेश पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में सघन तलाशी अभियान चलाया।

Fevicon Bbn24
Ranchi Birsa Munda Central Jail Raid News
Ranchi Birsa Munda Central Jail Raid News (PC: BBN24/Social Media)

रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार जेल) में शुक्रवार सुबह प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया। करीब तीन घंटे तक चले इस सघन तलाशी अभियान में कैदियों के सभी वार्ड, महिला बैरक, सेल और यहां तक कि जेल अस्पताल तक की गहन जांच की गई।

अलग-अलग टीमों ने की तलाशी

छापेमारी डीसी मंजू नाथ भजंत्री और एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर की गई। इस अभियान का नेतृत्व सिटी एसपी पारस राणा और सदर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता ने किया। पुलिस उपाधीक्षक, कार्यपालक दंडाधिकारी, थाना प्रभारी, 12 सब-इंस्पेक्टर और बड़ी संख्या में पुलिस बल इस रेड का हिस्सा बने।

आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली

लंबी छापेमारी के बावजूद, जेल प्रशासन और पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक वस्तु या सामग्री बरामद नहीं हुई। अधिकारियों के अनुसार, जेल के भीतर की स्थिति सामान्य रही और किसी तरह की अवैध गतिविधि सामने नहीं आई।

शांति व्यवस्था बनी रही

छापेमारी के दौरान जेल परिसर में शांति व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रही। प्रशासन ने कहा कि यह तलाशी अभियान नियमित सुरक्षा समीक्षा का हिस्सा था और आगे भी इस तरह की कार्रवाई समय-समय पर जारी रहेगी।

Share This Article