Panki विधायक Shashibhushan Kushwaha से गाड़ी नीलामी के नाम पर 1.27 लाख की साइबर ठगी

GST अफसर बनकर फोन किया, Fortuner कार की तस्वीर भेजी और फर्जी रसीद देकर मोबाइल किया स्विच ऑफ

Fevicon Bbn24
Panki Mla Shashibhushan Kushwaha Cyber Fraud Vehicle Auction Scam
Panki Mla Shashibhushan Kushwaha Cyber Fraud Vehicle Auction Scam (Source: BBN24/Google/Social Media)

झारखंड के Panki विधानसभा क्षेत्र के विधायक Shashibhushan Kushwaha एक बड़ी साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। गाड़ी की नीलामी (Vehicle Auction) के नाम पर उनसे ₹1.27 लाख की ठगी की गई। उन्होंने Cyber थाना में शिकायत दर्ज कराई है, और अब इस पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

मुंबई में थे मीटिंग में, तभी ठगों ने बनाया निशाना

विधायक Shashibhushan Kushwaha ने बताया कि जब यह धोखाधड़ी हुई, उस समय वह मुंबई में लोकसभा की प्राक्कलन समिति की बैठक में व्यस्त थे। तभी उन्हें एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि जब्त वाहनों की नीलामी चल रही है और यदि वह भाग लेना चाहते हैं तो कुल मूल्य का 10% एडवांस जमा करना होगा।

सहायक से करवाया पेमेंट, भेज दी गई फर्जी रसीद

विधायक ने यह जिम्मेदारी अपने निजी सहायक Saroj Kumar Chatterjee को दी। सहायक ने बताए गए बैंक खाते में ₹1.27 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद ठगों ने उन्हें एक फर्जी रसीद भेजी और फिर मोबाइल बंद कर दिया।

फॉर्च्यूनर की तस्वीर भेजकर रिझाया, GST अफसर बनकर की कॉल

इस घटना की शुरुआत 26 जून की सुबह 9 बजे हुई जब Ritesh नामक व्यक्ति ने खुद को GST अधिकारी बताकर विधायक को कॉल किया। उसने कहा कि West Bengal के Malda में जब्त गाड़ियों की नीलामी हो रही है। व्हाट्सएप पर भेजी गई गाड़ियों की तस्वीरों में एक Fortuner SUV भी शामिल थी, जिसकी कीमत ₹12.70 लाख बताई गई।

तीन आरोपियों पर मामला दर्ज, जांच जारी

विधायक ने Ritesh Kumar, Anup Kumar, और Aakash Sinha के खिलाफ साइबर थाना, रांची में मामला दर्ज कराया है। पुलिस फिलहाल इस पूरे फ्रॉड की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Share This Article