झारखंड में खौफनाक कत्ल! पहले सिर दबाया फिर पत्थर से कुचला, जमीन के लिए अपनों ने ही ली जान

सरायकेला के रंगपुर गांव में युवक की बेरहमी से हत्या, सौतेले भाइयों ने रची खौनी साजिश, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

Fevicon Bbn24
Jharkhand Brutal Murder Land Dispute
Jharkhand Brutal Murder Land Dispute (Source: BBN24/Google/Social Media)

झारखंड के Saraikela-Kharsawan जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। रंगपुर गांव में अपने ही सौतेले भाइयों ने युवक की नृशंस हत्या कर दी। मृतक की पहचान Laxman Hembram के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, जमीन विवाद में उसके दो सौतेले भाई Manoj Hembram और Madan Hembram ने मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक, जब Laxman Hembram अपने धान के खेत में काम कर रहा था, तभी दोनों आरोपी वहां पहुंचे। उन्होंने पहले लक्ष्मण का सिर गीली मिट्टी में दबाया और फिर भारी पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना तीन दिन पहले घटी थी, जिसकी गुत्थी अब जाकर सुलझी है।

जांच में खुला जमीन विवाद का राज

SP Mukesh Kumar Lunayat ने बताया कि हत्या के बाद SDPO Samir Sawaiya के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने गहन जांच करते हुए सबूत जुटाए और शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया।

रांची को CM हेमंत सोरेन की बड़ी सौगात! फ्लाईओवर और एयरपोर्ट रोड से बदलेगा शहर का नक्शा?

एक और हत्या से दहला झारखंड, बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या

इधर, झारखंड के East Singhbhum जिले में एक बुजुर्ग महिला Nirasi Sardar (64) की हत्या कर दी गई। Bodam Police Station क्षेत्र के चांपी गांव में 13 जुलाई को देर रात तीन बदमाशों ने घर में घुसकर हमला किया। इस वारदात में निरासी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी बेटी गुलाबी और नातिन गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों का इलाज RIMS Ranchi में जारी है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) Rishabh Garg ने बताया कि मामले में दो आरोपियों Shishudhar Sardar (50) और Vikram Sardar (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उन्होंने भी भूमि विवाद के चलते हत्या की बात कबूल ली। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कुदाल और चाकू बरामद कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Share This Article