जमशेदपुर में कुदरत का कहर: बारिश से डूबा थाना और स्कूल, बच्चों ने छत पर गुजारी रात

डुमरिया में भारी बारिश से टूटी सड़कें, स्कूल में फंसे 162 छात्र, NDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

Fevicon Bbn24
Jamshedpur Heavy Rain Flood Ndrf Rescue
Jamshedpur Heavy Rain Flood Ndrf Rescue (Source: BBN24/Google/Social Media)

जमशेदपुर, झारखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। East Singhbhum जिले में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। डुमरिया प्रखंड सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है, जहां कोवाली-डुमरिया रोड पर बने कई पुल जलस्तर बढ़ने के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं।

स्कूल में फंसे 162 छात्र, छत पर गुजारी पूरी रात

शनिवार की रात डुमरिया के Love Kush Residential School में 162 छात्र भारी बारिश के कारण फंस गए थे। बारिश का पानी स्कूल परिसर में घुस आया और छात्रों को पूरी रात छत पर भीगते हुए गुजारनी पड़ी। रविवार को NDRF टीम ने ग्रामीणों की मदद से कठिन परिस्थितियों में बच्चों को रेस्क्यू किया।

तेज धार में बहा मुखिया का बेटा, पेड़ पकड़कर बचाई जान

एक दिल दहला देने वाली घटना में डुमरिया में एक मुखिया का बेटा तेज बहाव में बह गया। वह करीब तीन किलोमीटर तक पानी में बहता रहा, लेकिन किस्मत से एक पेड़ को पकड़कर उसने अपनी जान बचा ली।

खेतों में पानी, किसानों को भारी नुकसान

बारिश से सिर्फ सड़कें और स्कूल ही नहीं, किसानों की जिंदगी भी तबाह हो गई है। तेज बहाव के चलते खेतों में पानी भर गया है और धान की फसलें बर्बाद हो गई हैं। कई घरों में पानी घुस गया है और पशुओं को भी नुकसान पहुंचा है। कुछ पशु बह गए, तो कुछ को ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाया।

कोल्हान इलाके में लगातार बारिश बनी मुसीबत

कोल्हान क्षेत्र में इस साल लगातार हो रही बारिश ने हालात और भी खराब कर दिए हैं। गांवों का संपर्क शहरों से कट गया है। प्रशासन और राहत टीम लगातार मोर्चे पर डटे हुए हैं, लेकिन मौसम की मार थमने का नाम नहीं ले रही।

Share This Article