झारखंड के धनबाद जिले में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। बाघमारा थाना क्षेत्र के ब्लॉक-2 स्थित एक अवैध कोयला खदान में अचानक चाल धंसने से अब तक 9 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और खदान के भीतर अब भी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है।
खनन के दौरान गिरी मिट्टी, मजदूरों की चीखों से गूंजा इलाका
जानकारी के मुताबिक, यह खदान बिना सरकारी अनुमति के संचालित की जा रही थी। रात के अंधेरे में जब मजदूर खनन कार्य में लगे थे, तभी अचानक खदान की दीवारें और छत धंस गई। मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें मौके पर पहुंची और राहत कार्य जारी है।
झारखंड: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, शादी का झांसा देकर दारोगा ने किया यौन शोषण! महिला थाने में FIR
राजनीति गरमाई, JDU नेता सरयू राय ने माफिया का नाम लिया
इस हादसे के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। JDU विधायक सरयू राय ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा—
“बाघमारा, धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धंसने से आज रात 9 मज़दूरों की मौत हो गई है। अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं। इसकी सूचना मैंने धनबाद एसएसपी को दी है।”
सरयू राय ने खनन माफिया “चुनचुन” का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि यह पूरा नेटवर्क प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में चल रहा था।
Bihar Murder Mystery: पत्नी ने भाभी से अवैध संबंधों का किया विरोध, रातोंरात हुई दर्दनाक मौत!
अवैध खनन बन चुका है मौत का अड्डा, प्रशासन पर सवाल
धनबाद में अवैध कोयला खनन का यह कोई पहला मामला नहीं है। यह क्षेत्र वर्षों से कोयला माफिया के कब्जे में रहा है, जहां आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत के बिना इतने बड़े स्तर पर अवैध खनन संभव ही नहीं है।
प्रशासन भले ही कार्रवाई के दावे कर रहा हो, लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर उसके दावों की पोल खोल दी है।
मौत के बाद भी नहीं थमा खतरा, खनन माफिया पर कार्रवाई की मांग
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद माफिया के गुर्गों ने शवों को गायब करने की कोशिश की ताकि मामला दबाया जा सके। फिलहाल, पुलिस ने 9 शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कई टीमें अब भी तलाशी अभियान में लगी हुई हैं।


