झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस पर रविवार को भयानक चाकूबाजी की घटना सामने आई। हमले में सात युवक घायल हो गए हैं, जिनमें से रिक्की मुखी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, हरिजन बस्ती स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों पर चक्रधरपुर थाना के पास करीब 15 हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने सात युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घायल युवकों की पहचान ध्रुव मुखी, गोविंदा मुखी, दिनेश मुखी, रिक्की मुखी, अतुल मुखी, अमन मुखी और अजय मुखी के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। घायलों ने हमलावरों की पहचान कर दी है। घटना के बाद हरिजन बस्ती में तनाव का माहौल है, और लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन में चाकूबाजी
15 लड़कों के झुंड ने 7 युवकों के चाकू मारकर किया घायल
चक्रधरपुर थाना के पास हुआ हमला@JharkhandPolice @DC_Chaibasa #jharkhand pic.twitter.com/Mt6gz9Nm8e
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 4, 2025 

            
            
            
            
            
            
                
                