बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन ने बड़ा ऐलान करते हुए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया है। इस घोषणा के बाद राजनीतिक माहौल और गरम हो गया है।
प्रशांत किशोर का तंज
जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस ऐलान पर चुटकी लेते हुए कहा,
“ये सभी को पहले से पता था कि लालू जी का जंगलराज अगर लौटेगा, तो तेजस्वी सीएम बनेंगे।”
उन्होंने आगे बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा —
“भाजपा ने 2 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात कही थी, लेकिन लोग अब भी जानवरों की तरह ट्रेनों में धक्के खाकर छठ मनाने जा रहे हैं। इस बार जनता को रोजगार के लिए वोट करना चाहिए।”
चुनावी माहौल में गरमी
तेजस्वी-मुकेश की जोड़ी की घोषणा और प्रशांत किशोर के तीखे बयान से बिहार का सियासी तापमान और बढ़ गया है। आने वाले दिनों में महागठबंधन और भाजपा दोनों ही पक्षों में राजनीतिक जुबानी जंग और तेज़ हो सकती है।

            
            
            
            
            
            
                
                