रजरप्पा जा रहे बिहार के 6 युवक हादसे का शिकार, 2 की मौके पर मौत से मचा हड़कंप!

तेज रफ्तार कार ने ट्रक में मारी टक्कर, बिहार शरीफ के दो युवकों की झारखंड में दर्दनाक मौत, चार गंभीर घायल

Fevicon Bbn24
Bihar Two Youths Died In Jharkhand Road Accident Near Rajrappa
Bihar Two Youths Died In Jharkhand Road Accident Near Rajrappa (PC: BBN24/Social Media)

बिहार के बिहारशरीफ से झारखंड के रजरप्पा दर्शन के लिए निकले छह दोस्तों की यात्रा एक भयावह दुर्घटना में बदल गई। शुक्रवार देर रात चरही थाना क्षेत्र के चरही मोड़ के पास उनकी मारुति प्रोनेक्स कार तेज रफ्तार में एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक और घायल युवक बिहार के रहने वाले

जानकारी के अनुसार, परवलपुर थाना क्षेत्र के लकैयापर गांव निवासी संदीप पटेल उर्फ गोलू पटेल की कार से छह लोग रजरप्पा जा रहे थे। चरही मोड़ के पास रामगढ़ की ओर जा रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई।
इस हादसे में नूरसराय के अशोक हलवाई के पुत्र रूपक कुमार उर्फ गोलू और साहसराय निवासी अरुण चौधरी के पुत्र सोनू कुमार की मौके पर मौत हो गई। चार युवक — गुलशन कुमार, अजय उर्फ शुड्डू, चंदन कुमार और संदीप पटेल — गंभीर रूप से घायल हैं।

घायलों का इलाज रांची, पटना और बिहारशरीफ में जारी

गंभीर रूप से घायल संदीप पटेल को रांची रेफर किया गया है, जबकि चंदन को पटना भेजा गया है। अजय को बिहारशरीफ के कारगिल चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम हजारीबाग अस्पताल में किया गया।

बिहारशरीफ में छाया मातम, डाक विभाग का कर्मचारी था मृतक

मृतक सोनू कुमार सिवान में डाक विभाग में कार्यरत था, जबकि घायल संदीप पटेल दिल्ली में रहकर काम करता था। दोनों मृतक युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई गई है। इस हादसे की खबर से नूरसराय और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Share This Article