उत्तराखंड के तपोवन में गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम चौधरी ने अपनी शादीशुदा पत्नी को उसके प्रेमी के साथ होटल में पकड़ा। फरवरी 2025 में शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद पत्नी की फिजिकल रिलेशन में रुकावट और शक के चलते शुभम ने जासूसों की मदद ली।
घटना की पूरी कहानी
गुरुग्राम निवासी शुभम चौधरी ने इसी साल फरवरी में गाजियाबाद की लड़की से शादी की थी। दोनों ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। शादी के बाद शुभम को शक हुआ कि पत्नी किसी अन्य पुरुष के संपर्क में है। पत्नी का मोबाइल चेक करने पर सोशल मीडिया चैट और ऑनलाइन ऑर्डर की डिटेल्स सामने आई।
शुभम ने पता लगाया कि पत्नी ने अमेज़न से हथौड़ा और कई बार कंडोम ऑर्डर किए थे। यह देखकर शुभम ने टियांजू इन्वेस्टिगेटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की मदद ली।
जासूसों ने पुष्टि की कि पत्नी और उसका प्रेमी तपोवन, उत्तराखंड के होटल में मौजूद हैं। शुभम पुलिस के साथ होटल पहुंचा और पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
हालांकि, पत्नी ने दावा किया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से वहां गई थी। घटना के बाद शुभम ने सभी रिश्ते समाप्त कर दिए और राजा रघुवंशी बनने से खुद को बचा लिया।


