राजस्थान के बूंदी जिले से आई एक घटना ने पूरे सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गर्भवती महिला अनीता कहार को JCB मशीन में लिटाकर अस्पताल ले जाया गया। वजह – इलाके में हुई भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया और एंबुलेंस मौके तक नहीं पहुंच सकी।
कनक सागर ओवरफ्लो से गांव में बाढ़ जैसे हालात
बूंदी जिले में बीते कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। कनक सागर के ओवरफ्लो होने से गांव की गलियां और सड़कें पानी में डूब गईं। इसी बीच तेजाजी चौक की रहने वाली अनीता कहार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिवार ने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन बाढ़ जैसे हालात में एंबुलेंस ड्राइवर ने वहां जाने से इनकार कर दिया।
छोटे सरकार का खूंखार शूटर टिटू धमाका गिरफ्तार! STF ने दिल्ली से दबोचा, 14 केस में था फरार
गांववालों ने किया देशी जुगाड़, JCB बनी ‘एम्बुलेंस’
अनीता की हालत बिगड़ती जा रही थी, ऐसे में गांववालों ने तुरंत देशी जुगाड़ निकाला। उन्होंने पास खड़ी JCB मशीन को बुलाया और अनीता को उसमें लिटा दिया गया। गहरे पानी से गुजरती JCB ने किसी तरह महिला को सुरक्षित मुख्य सड़क तक पहुंचाया, जहां इंतजार कर रही एंबुलेंस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में सुरक्षित हुई डिलीवरी
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तत्परता दिखाई और अनीता की सफल डिलीवरी कराई। मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। मगर सवाल ये है कि क्या ऐसी स्थिति में किसी भी आम नागरिक को इस तरह खतरनाक सफर तय करना चाहिए? बाढ़ और बारिश से हर साल इस तरह की दिक्कतें सामने आती हैं, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं निकला।
3500 करोड़ के Liquor Scam में Jagan Mohan Reddy का नाम? चार्जशीट से उठे सनसनीखेज राज
वीडियो देख लोग बोले – सिस्टम शर्मसार
इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि ये कुदरत का कहर है या सरकारी व्यवस्था की विफलता? सिस्टम अगर मुस्तैद होता तो शायद JCB को अस्पताल की गाड़ी नहीं बनाना पड़ता।
राजस्थान के बूंदी जिले से गर्भवती महिला को JCB से अस्पताल ले जाने का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। एंबुलेंस से अस्पताल न ले जाने की वजह, भारी बारिश के चलते सड़कों का ओवरफ्लो होना है। इस कारण एम्बुलेंस महिला के पास तक नहीं पहुंच पाई थी. pic.twitter.com/ZXuniSFlzG
— Ratan Gupta (@ratanguptabid) July 20, 2025


