MP: लिव-इन पार्टनर ने सोते बच्चों को उतारा मौत के घाट, मां से झगड़े के बाद वारदात

देवास में 7 और 3 साल के मासूमों की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझी, आरोपी लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार

Fevicon Bbn24
Mp Live In Partner Killed Kids After Fight With Mother Dewas Crime News
Mp Live In Partner Killed Kids After Fight With Mother Dewas Crime News (Source: BBN24/Google/Social Media)

मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर दिया है। यहां एक महिला के लिव-इन पार्टनर ने सिर्फ झगड़े के चलते उसके दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। 7 साल का बेटा और 3 साल की बेटी इस घरेलू कलह की बलि चढ़ गए।

बर्थडे पार्टी से लौटे, फिर बच्चों की मिली लाश

देवास के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत ढांचा भवन इलाके में रहने वाली महिला प्रिया यादव शुक्रवार रात अपने लिव-इन पार्टनर लोकेंद्र (उर्फ राहुल मालवीय) और दोनों बच्चों के साथ पास ही में एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी। घर लौटने के बाद बच्चों को सुला दिया गया। अगले दिन सुबह जब प्रिया उन्हें उठाने गई, तो दोनों के मुंह से झाग और खून निकल रहा था। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सेक्स पिल्स खाकर करता था ज़बरदस्ती, मना किया तो रेत दी पत्नी की गर्दन

कमरे में टूटी चूड़ियां और बिखरा सामान, पुलिस को हत्या का शक

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का दृश्य चौंकाने वाला था। सामान बिखरा पड़ा था, टूटी चूड़ियां मिलीं, जिससे शक हुआ कि बच्चों की हत्या गला दबाकर या पीट-पीटकर की गई है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हो गई।

शराब पीकर किया झगड़ा, फिर सोते बच्चों को बनाया निशाना

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि लोकेंद्र ने उस रात शराब पी रखी थी। पार्टी से लौटने के बाद उसका प्रिया से झगड़ा हुआ, जिससे नाराज होकर प्रिया थोड़ी देर के लिए पड़ोसी रीना के घर चली गई। इसी बीच लोकेंद्र ने तकिए से बच्चों का मुंह दबाकर उनकी जान ले ली और उनके ऊपर कंबल ओढ़ा दिया ताकि किसी को शक न हो।

‘डॉग बाबू’ को मिला निवास प्रमाण पत्र? तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर फिर उठाए सवाल

सुबह तक घर में ही रहा हत्यारा, फिर निकल गया पीथमपुर

हत्या के बाद भी लोकेंद्र बेफिक्र होकर वहीं सोता रहा। सुबह 5 बजे नहाने के बाद वह पीथमपुर जाने का बहाना बनाकर निकल गया। प्रिया को तब तक कुछ भी पता नहीं चला।

डेढ़ साल से था संबंध, प्रेमी को पति बताकर किराए पर लिया था मकान

जानकारी के अनुसार, मथुरा निवासी प्रिया की शादी पहले विष्णु कटारा नामक युवक से हुई थी, लेकिन बाद में झगड़े होने लगे। इसके बाद उसकी पहचान लोकेंद्र से हुई और दोनों का रिश्ता डेढ़ साल से चल रहा था। देवास आकर प्रिया ने लोकेंद्र को पति बताकर मकान किराए पर लिया था। मकान दिलाने में पड़ोसी रीना और राकेश ने मदद की थी।

पीएम-किसान की 20वीं किस्त में कुछ किसानों को मिले ₹7000, डबल अमाउंट का राज क्या है?

पुलिस हिरासत में आरोपी, पूछताछ में कुबूला गुनाह

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि पहले तो लोकेंद्र ने अपराध से इंकार किया, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी पेशे से ड्राइवर है और देवास जिले के सोनकच्छ का रहने वाला है।


MP के देवास में हुई यह वारदात लिव-इन रिश्तों की जटिलता और शराब जैसे नशे के खतरनाक परिणामों को उजागर करती है। बच्चों की मौत से पूरा इलाका सदमे में है, वहीं पुलिस आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी है।

Share This Article