तेलंगाना की राजनीति में मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) प्रमुख के चंद्रशेखर राव (KCR) ने अपनी ही बेटी कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि कविता लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रही थीं और उनकी गतिविधियों से संगठन की छवि पर सवाल उठ रहे थे।
पार्टी विरोधी गतिविधियों पर गिरी गाज
बीआरएस के आधिकारिक बयान में कहा गया कि कविता का मौजूदा रवैया पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा था। इसी वजह से अध्यक्ष KCR ने तत्काल प्रभाव से यह बड़ा फैसला लिया।
विदेश दौरे के दौरान भी हुई थी कार्रवाई
यह पहला मौका नहीं है जब कविता पर पार्टी ने एक्शन लिया हो। 22 अगस्त को विदेश यात्रा के दौरान ही उन्हें तेलंगाना बोग्गु गनी कर्मिका संगम (TBGKS) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। उस समय भी कविता ने बीआरएस नेताओं पर साजिश रचने और राजनीति से प्रेरित फैसले का आरोप लगाया था।
लगाए थे गंभीर आरोप
कविता ने दावा किया था कि उनकी जानकारी के बिना ही संगठन में चुनाव कराया गया, जो श्रम कानून का उल्लंघन है। उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी के कामकाज पर सवाल उठाने की वजह से उन्हें निशाना बनाया गया। हालांकि, तब उन्होंने किसी नेता का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया था।