ओवैसी का सरकार पर वार: 26 जानें गईं, फिर भी भारत-पाक मैच पैसों के लिए जरूरी?

भारत-पाकिस्तान मैच पर राजनीतिक संग्राम तेज, विपक्ष और पीड़ित परिवारों ने बहिष्कार की मांग उठाई।

Manish
India Pakistan Match Controversy Owaisi Reaction
India Pakistan Match Controversy Owaisi Reaction (PC: BBN24/Social Media)

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप में रविवार रात होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर अब राजनीति और विवाद दोनों चरम पर पहुंच गए हैं। पाहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत और उसके बाद चले ऑपरेशन सिंदूर की गूंज अब क्रिकेट तक पहुंच गई है। विपक्षी दलों, पीड़ित परिवारों और कई नेताओं ने इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले का बहिष्कार करने की मांग उठाई है।

ओवैसी का सरकार पर सीधा हमला

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा:
“क्या हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत कुछ हजार करोड़ रुपये से कम है? प्रधानमंत्री खुद कहते थे कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंकवाद साथ नहीं चल सकते। तो फिर क्रिकेट मैच से होने वाली 2000-3000 करोड़ की कमाई जान से ज्यादा कैसे हो गई?”

ओवैसी ने यूपी और असम के मुख्यमंत्रियों से भी सवाल पूछा कि क्या उनके पास हिम्मत नहीं है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर सकें?

विपक्ष और अन्य दलों का विरोध

  • कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने मैच रद्द करने की मांग की और कहा कि यह सरकार की “नो टॉक्स विद टेरर” नीति के खिलाफ है।
  • आप (AAP) नेताओं ने पाकिस्तान का पुतला जलाया और मैच दिखाने वाले क्लब व रेस्टोरेंट्स के बहिष्कार की अपील की।
  • शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने नागरिकों से मैच न देखने की अपील की और कहा कि आतंक के आगे क्रिकेट को प्राथमिकता न दें।
  • उद्धव ठाकरे ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा, “युद्ध और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते, सरकार ने देशभक्ति को भी कारोबार बना दिया है।”

भाजपा का पलटवार

बीजेपी नेता दिलीप घोष ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में भी भारत-पाक मैच होते थे। उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तान को युद्ध में हराया है, अब क्रिकेट में भी हराएंगे। मैदान छोड़ना सही नहीं।”

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खेल और राजनीति को अलग-अलग मुद्दे मानना चाहिए। उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों ने मेहनत की है, जो फैसला लिया गया है वह सोच-समझकर ही लिया गया है।”

कहां और कब होगा मैच?

दरअसल, यह हाई-वोल्टेज मुकाबला पहले भारत में होना तय था, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए इसे UAE शिफ्ट कर दिया गया। मैच रविवार रात 8 बजे दुबई में खेला जाएगा।

Share This Article