राजस्थान में वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत! आखिर क्यों हुआ हादसा? जांच में जुटी एयरफोर्स

राजस्थान के चुरू में वायुसेना का फाइटर जेट हादसे का शिकार हो गया, घटनास्थल पर राहत कार्य जारी, वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए

Rohit Mehta Journalist
Airforce Fighter Jet Crash Rajasthan Churu Pilot Dead
Airforce Fighter Jet Crash Rajasthan Churu Pilot Dead (Source: BBN24/Google/Social Media)

राजस्थान के चुरू जिले में बुधवार को भारतीय वायु सेना का एक फाइटर जेट अचानक क्रैश हो गया। विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और वह आग की लपटों में घिर गया। हादसे में पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य नागरिकों के हताहत होने की भी सूचना है। हादसे के बाद घटनास्थल पर धुएं का गुबार छा गया और राहत एवं बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन और सेना की टीम जुट गई है।

विमान ने कुछ देर पहले ही भरी थी उड़ान, फिर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार यह फाइटर जेट नियमित उड़ान पर था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में तकनीकी खराबी या अन्य कारणों के चलते वह क्रैश हो गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार विमान ने सामान्य गति से उड़ान भरी थी लेकिन अचानक वह अनियंत्रित हो गया और जमीन से टकरा गया।

राहत व बचाव कार्य में जुटी वायुसेना, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

हादसे के बाद भारतीय वायुसेना की एक विशेष जांच टीम मौके पर भेजी गई है, जो दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी। वायुसेना ने इस क्रैश को गंभीर मानते हुए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (Court of Inquiry) की प्रक्रिया शुरू करने के संकेत दिए हैं। आमतौर पर प्रशिक्षण या सैनिक मिशन के दौरान हुए हादसों में यह प्रक्रिया अपनाई जाती है।

हादसे के बाद इलाके में मची अफरा-तफरी, लोगों में दहशत

फाइटर जेट के क्रैश होने के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले आसमान में तेज आवाज सुनी, फिर विमान तेजी से गिरता दिखाई दिया। विमान गिरने के कुछ ही पल में तेज धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई हादसे की तस्वीरें और वीडियो

हादसे की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिनमें धू-धूकर जलते विमान और दौड़ते स्थानीय लोग दिखाई दे रहे हैं।

Share This Article