भोजपुरी की इस एक्ट्रेस ने रचा इतिहास, लगातार 3 हफ्तों में रिलीज हुईं 3 फिल्में

भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह ने लगातार तीन हफ़्तों में तीन फिल्मों - 'रिद्धि सिद्धि', 'हम साथ साथ हैं' और 'उतरन' - का सफल वर्ल्ड टीवी प्रीमियर देकर इतिहास रच दिया है। तीनों ही फिल्मों ने अच्छी टीआरपी हासिल की है।

Savitri Mehta
This Bhojpuri Actress Created History, 3 Films Released In 3 Consecutive Weeks
This Bhojpuri Actress Created History, 3 Films Released In 3 Consecutive Weeks (PC: BBN24/Social Media)

अभिनेत्री यामिनी सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी धाक जमा ली है। वे पहली ऐसी भोजपुरी अभिनेत्री बन गई हैं, जिनकी लगातार तीन हफ़्तों में तीन फिल्मों का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर हुआ है। खास बात यह है कि उनकी तीनों फिल्मों ने अच्छी-खासी टीआरपी भी हासिल की है।

6 जुलाई को यामिनी सिंह की इस महीने की पहली फिल्म ‘रिद्धि सिद्धि’ आई, जिसे 26.5 का जीआरपी हासिल हुआ। इस फिल्म ने उसी हफ्ते में दूसरे चैनल्स पर रिलीज हुईं अन्य फिल्मों को पछाड़ दिया और सुपरहिट की कैटेगरी में अपनी जगह बनाई।

‘रिद्धि सिद्धि’ में डबल रोल में दिखीं यामिनी सिंह

यामिनी सिंह ‘रिद्धि सिद्धि’ में डबल रोल में नज़र आईं। लोगों ने उनके दोनों ही किरदारों को खूब पसंद किया। फिल्म विशेषज्ञ भी इसकी तारीफ़ करते नहीं थके। इस फिल्म की तुलना हेमा मालिनी स्टारर ‘सीता और गीता’ और श्रीदेवी स्टारर ‘चालबाज़’ से की गई। फिल्म का निर्देशन प्रवीण गुडरी ने किया, जबकि इसके लेखक भोजपुरी सिनेमा के सलीम-जावेद के रूप में देखे जाने वाले सुरेन्द्र मिश्रा और विवेक मिश्रा हैं।

13 को ‘हम साथ साथ हैं’ लेकर आईं यामिनी सिंह

यामिनी सिंह की अगली फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ 13 जुलाई को रिलीज हुई और इसे भी दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला। जीआरपी रेटिंग में यह भी फिल्म टॉप में शामिल रही। इसके अगले हफ्ते में 20 जुलाई को यामिनी सिंह की फिल्म ‘उतरन’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर हुआ और दर्शकों को यह फिल्म भी बेहद पसंद आई। इस फिल्म का निर्देशन राजकिशोर प्रसाद राजू ने किया है।

यामिनी सिंह की अपकमिंग फ़िल्में

टीवी पर अपनी फिल्मों को मिल रही सफलता से यामिनी सिंह बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने बेशुमार प्यार के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वे उनके लिए आगे भी शानदार फ़िल्में लाती रहेंगी। यामिनी सिंह फिलहाल फिल्म ‘माई बिना नैहर सूना’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। बी4यू की इस फिल्म की शूटिंग जौनपुर में चल रही है। हालांकि, अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

Share This Article