क्या तेज प्रताप यादव बनेंगे बिग बॉस 19 के सबसे बड़े सरप्राइज़? सलमान ने दिया कॉल!

सलमान खान ने लालू यादव के बेटे तेज प्रताप को किया फोन, राजनीति थीम वाले बिग बॉस 19 में शामिल होने का दिया प्रस्ताव, जानें क्या रहा तेज का जवाब?

Fevicon Bbn24
Tej Pratap Yadav Bigg Boss 19 Salman Khan Offer
Tej Pratap Yadav Bigg Boss 19 Salman Khan Offer (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिग बॉस का 19वां सीजन इस महीने से शुरू होने जा रहा है और इस बार शो का थीम कुछ अलग और राजनीतिक रंग में रंगा नजर आएगा। ऐसे में खबर आ रही है कि खुद सलमान खान ने तेज प्रताप यादव को कॉल कर बिग बॉस के नए सीजन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है।

पॉलिटिक्स और रिवाइंड थीम में फिट बैठते हैं तेज प्रताप

हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस का अपना यूनिक थीम है। इस बार शो में ‘पॉलिटिक्स’ और ‘रिवाइंड’ – दो थीम एक साथ चलेंगी। मेकर्स का मानना है कि तेज प्रताप यादव की हाल की राजनीतिक गतिविधियां, मीडिया अपीयरेंस और विवादों ने उन्हें एक परफेक्ट कंटेस्टेंट बना दिया है।

बिहार से हर साल कोई न कोई प्रतिभागी शो में दिखाई देता है, और इस बार लालू यादव के बड़े बेटे को बुलाने की चर्चा है।

GT रोड पर छात्रा से रेप की कोशिश, खेतों में घसीटा… फिर जो हुआ उसने सबको चौंका दिया!

तेज प्रताप का जवाब: फिलहाल शो से इंकार

तेज प्रताप से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया है कि उन्होंने शुरुआती फेज में शो में जाने से मना कर दिया है, क्योंकि उस दौरान बिहार में चुनाव होने वाले हैं। तेज प्रताप खुद चुनाव में व्यस्त रहेंगे। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव के बाद वे वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर घर में एंट्री कर सकते हैं।

बिग बॉस 19 होगा अब तक का सबसे लंबा सीजन

बिग बॉस के पुराने सीजन आमतौर पर साढ़े तीन महीने चलते थे, लेकिन इस बार शो की अवधि 150 दिन से ज्यादा रखी गई है। ऐसे में मिड-सीजन वाइल्ड कार्ड एंट्री की संभावनाएं और भी बढ़ जाती हैं।

 ₹1 लाख देकर घर लाएं 28.51 KM माइलेज वाली SUV, Maruti की ये अपडेटेड कार मचा रही धमाल

अगर तेज प्रताप यादव इस बार बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करते हैं, तो ये शो को एक नया राजनीतिक ट्विस्ट दे सकता है। साथ ही, दर्शकों के लिए यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि राजनीति की दुनिया से टीवी रियलिटी में उनका सफर कैसा रहता है।

Share This Article