60 करोड़ घोटाले में EOW का समन! शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ीं

बॉलीवुड कपल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप, EOW ने 15 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया।

Savitri Mehta
Shilpa Shetty Raj Kundra Eow Fraud Case
Shilpa Shetty Raj Kundra Eow Fraud Case (PC: BBN24/Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दोनों को 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी मामले में समन जारी किया है।

15 सितंबर को पेश होने का आदेश

EOW ने राज कुंद्रा को जांच अधिकारियों के सामने 15 सितंबर को पेश होने के लिए कहा है। पहले उन्हें 10 सितंबर को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने समय की मांग करते हुए तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। अब उन्हें 15 सितंबर को पेश होना होगा।

देश छोड़ने पर लगी रोक

शिल्पा और राज के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) भी जारी किया गया है। इसके चलते यह कपल देश से बाहर नहीं जा सकता। साथ ही राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के एक ऑडिटर को भी इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

आखिर क्या है पूरा मामला?

यह केस जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज एक FIR से जुड़ा है। शिकायत लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर दीपक कोठारी ने दर्ज कराई थी। आरोप है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने शिल्पा-राज की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 60.48 करोड़ रुपये निवेश किए। उनका दावा है कि इस रकम का इस्तेमाल बिजनेस विस्तार की बजाय कपल ने निजी फायदे के लिए किया।

Share This Article