क्रिसमस पर रत्नाकर कुमार का नया गाना “पढ़ाई करतानी” (Padhai Kartani) वायरल

Savitri Mehta
Ratnakar Kumar's New Song Padhai Kartani Goes Viral On Christmas
Ratnakar Kumar's New Song Padhai Kartani Goes Viral On Christmas (PC: BBN24/Social Media)

क्रिसमस के खास मौके पर World Wide Records और फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार (Ratnakar Kumar) का नया गाना “पढ़ाई करतानी” (Padhai Kartani) रिलीज किया गया। इस गाने को World Wide Records के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है। गाने में सिंगर सरस्वती सरगम (Saraswati Sargam) की सुरीली आवाज ने श्रोताओं का दिल जीत लिया है। वीडियो में स्नेहा बाकली (Sneha Bakli) और आर्या (Arya) ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से गाने को खास बना दिया है। स्नेहा के डांस मूव्स और आर्या की अदाकारी ने गाने को और भी मनोरंजक बना दिया है।

गाने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कहानी में एक लड़की को दिखाया गया है, जो घर में पढ़ाई कर रही होती है, और एक लड़का उसे बाहर मिलने के लिए बुलाता है। संगीतकार विकी वॉक्स (Vicky Vox) ने इस गाने को कंपोज किया है, जबकि कोरियोग्राफी छोटू लोहार (Chhotu Lohar) की है। प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) ने संभाली है।

रत्नाकर कुमार ने कहा, “यह गाना खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हमें भरोसा है कि इसे हर वर्ग का दर्शक पसंद करेगा। यह प्रतिभा की नई पौध को बढ़ावा देने का हमारा प्रयास है। सरस्वती सरगम जैसी प्रतिभाशाली गायिका को मंच देना हमारे लिए गर्व की बात है। हमें उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाएगा।”

सिंगर सरस्वती सरगम ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह गाना मेरे लिए बेहद खास है। मुझे गर्व है कि मुझे इसमें अपनी आवाज देने का मौका मिला। उम्मीद है कि मेरी मेहनत दर्शकों को पसंद आएगी।”

“पढ़ाई करतानी” (Padhai Kartani) तेजी से युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है। क्रिसमस के इस खास मौके पर यह गाना एक शानदार तोहफा साबित हुआ है।

Share This Article