मल्लिका शेरावत हुईं विवियन की जॉ लाइन पर फिदा! बिग बॉस 18 में की सलमान के साथ मस्ती, कंटेस्टेंट्स को किया एंटरटेन

Savitri Mehta
Mallika Sherawat Had Fun With Salman In Bigg Boss 18
Mallika Sherawat Had Fun With Salman In Bigg Boss 18 (PC: BBN24/Social Media)

कलर्स टीवी के पॉपुलर रियालिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का पहला वीकेंड का वार बेहद धमाकेदार रहा। इस वीकेंड पर होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के साथ दिलचस्प बातचीत की और शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया। लेकिन शो की सबसे बड़ी हाईलाइट रही एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की एंट्री, जिन्होंने अपने मस्तीभरे अंदाज से सभी का दिल जीत लिया।

मल्लिका शेरावत ने शो में पहुंचकर न सिर्फ सलमान खान के साथ मस्ती की, बल्कि घर के अंदर जाकर कंटेस्टेंट्स के साथ भी जमकर एंटरटेनमेंट किया। खासतौर पर मल्लिका ने विवियन डीसेना की जॉ लाइन की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी जॉ लाइन इतनी शार्प है कि इससे सब्जियां भी काटी जा सकती हैं।

फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे राजकुमार और तृप्ति

इस वीकेंड का वार पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की स्टारकास्ट भी शो में नजर आई। फिल्म के लीड एक्टर्स राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे और उन्होंने कंटेस्टेंट्स से मजेदार बातचीत की। हालांकि, मल्लिका शेरावत ने इनसे अलग समय पर शो में एंट्री की और अपने चिर-परिचित अंदाज में धमाल मचाया।

लाफ्टर शैफ के सितारों ने जमाया कॉमेडी का रंग

मल्लिका शेरावत के बाद, कलर्स टीवी के एक और हिट शो ‘लाफ्टर शैफ’ के स्टार्स ने भी बिग बॉस 18 के मंच पर एंट्री ली। कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहड़ी और भारती सिंह ने शो में अपनी कॉमेडी से माहौल को और मजेदार बना दिया। तीनों कॉमेडियन्स ने पहले सलमान खान के साथ मस्ती की और फिर घर के अंदर जाकर कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर हंसी-ठिठोली की।

बिग बॉस 18 का यह वीकेंड का वार दर्शकों के लिए मस्ती, एंटरटेनमेंट और हंसी से भरपूर रहा।

Share This Article