अमित शाह पर कागज फेंकने से भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- “पत्थर भी मारा गया…”

कंगना रनौत ने संसद में हुई घटना पर कड़ा बयान दिया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Savitri Mehta
मुख्य बातें (Highlights)
  • कंगना रनौत ने अमित शाह पर कागज और पत्थर फेंके जाने का लगाया आरोप
  • संसद का हंगामा सोशल मीडिया पर वायरल
  • कंगना बोलीं- "गृह मंत्री पर हमला लोकतंत्र के लिए खतरनाक"

सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। संसद में गृह मंत्री अमित शाह पर बिल की कॉपी फेंके जाने की घटना पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताते हुए बड़ा आरोप लगाया कि शाह पर न सिर्फ कागज, बल्कि पत्थर भी फेंका गया।

संसद में हंगामे का वीडियो वायरल

दरअसल, संसद के निचले सदन में एक विवादित बिल पेश किया गया, जिसके दौरान विपक्ष ने जोरदार विरोध किया। इसी बीच किसी ने गृह मंत्री अमित शाह के चेहरे पर बिल की फाड़ी हुई कॉपी फेंक दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

“गृह मंत्री पर हमला किया गया” – कंगना रनौत

आजतक से बात करते हुए कंगना ने कहा, “ये सिर्फ कागज नहीं था, गृह मंत्री पर पत्थर भी फेंका गया। सोचना चाहिए कि देश के गृह मंत्री पर संसद में इस तरह का हमला होना कितना खतरनाक है। वहां मौजूद महिलाएं भी उनपर अटैक करने की कोशिश कर रही थीं।”

सोशल मीडिया पर बयानों की गूंज

कंगना रनौत का यह बयान इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है। समर्थक उनके साथ खड़े दिख रहे हैं, वहीं विरोधी उनके बयान पर सवाल उठा रहे हैं।

कंगना का राजनीतिक सफर जारी

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद बनीं कंगना रनौत राजनीति में लगातार चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने स्वीकार किया था कि राजनीति उतनी “एंजॉय” नहीं कर पा रहीं, लेकिन घटनाओं पर अपनी स्पष्ट राय देने से कभी पीछे नहीं हटतीं।

Share This Article