असित मोदी का बड़ा ऐलान: ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ में होगी ‘Dayaben’ की धमाकेदार वापसी

'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' में Dayaben की वापसी को लेकर आया नया ट्विस्ट, Asit Modi ने बदला पुराना फैसला

Savitri Mehta
Dayaben
Dayaben (PC: BBN24/Social Media)

मशहूर कॉमेडी शो ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। शो के निर्माता Asit Modi ने अपने पुराने बयान से यू-टर्न लेते हुए पुष्टि की है कि शो में Dayaben की वापसी बहुत जल्द होने जा रही है। लंबे समय से इस किरदार की वापसी पर संशय बना हुआ था, लेकिन अब Asit Modi के ताज़ा बयान से यह साफ हो गया है कि दर्शकों को फिर से उनकी चहेती Dayaben देखने को मिलेंगी — हालांकि इस बार नए चेहरे के साथ।

कुछ समय पहले Asit Modi ने कहा था कि न तो Disha Vakani शो में वापस आएंगी और न ही किसी और एक्ट्रेस को Dayaben के रोल के लिए लाया जाएगा। लेकिन अब उन्होंने खुद Indian Express को दिए इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि शो में Dayaben की वापसी की तैयारी जोरों पर है और इस किरदार के लिए नए कलाकारों का ऑडिशन भी हो चुका है।

उन्होंने कहा, “लोगों को लगता है कि Dayaben के बिना शो का मजा नहीं आ रहा और मैं इस भावना से पूरी तरह सहमत हूं। हम इस किरदार को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए हमने कुछ कलाकारों को शॉर्टलिस्ट भी किया है। बहुत जल्द दर्शक नए Dayaben से मिलेंगे।”

फैंस के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है। शो की ऑडियंस लगातार सोशल मीडिया पर Dayaben की वापसी की मांग कर रही थी। 2018 में जब Disha Vakani मैटरनिटी लीव पर गई थीं, उसके बाद से अब तक उनकी शो में वापसी नहीं हुई है। लगभग 6 सालों के इंतजार के बाद अब इस पॉपुलर किरदार की फिर से एंट्री पक्की मानी जा रही है।

Dayaben की वापसी से ना सिर्फ शो की टीआरपी में इजाफा होने की उम्मीद है, बल्कि पुराने दर्शकों की भावनात्मक जुड़ाव भी फिर से कायम होगा। हालांकि सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस बार Dayaben का चेहरा कौन होगा?

जल्द ही मेकर्स इस राज से पर्दा उठाएंगे और तब तक के लिए फैंस को इंतजार करना होगा नए Dayaben की झलक देखने का।

Share This Article