भोजपुरी सिंगर देवी ने बेटे का नाम रखा ‘जंगल’, वजह सुनकर चौंक जाएंगे आप

सिंगर देवी ने बिना शादी के सिंगल मदर बनने का फैसला लिया और बेटे का नाम रखा ‘जंगल’, जानिए इसके पीछे की बड़ी सोच।

Savitri Mehta
Bhojpuri Singer Devi Son Name Jungle Single Mother
Bhojpuri Singer Devi Son Name Jungle Single Mother (PC: BBN24/Social Media)

भोजपुरी की मशहूर गायिका देवी हाल ही में मां बनी हैं और बिना शादी किए सिंगल मदर बनने का साहसिक निर्णय लिया है। उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘जंगल’ रखा है। देवी ने नाम की वजह बताते हुए कहा कि आज धरती मां को सबसे अधिक जरूरत जंगल और पेड़ों की है। इसी संदेश को फैलाने के लिए उन्होंने बेटे का नाम ‘जंगल’ रखने का फैसला किया।

देवी ने अपील करते हुए कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और धरती को हरा-भरा बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि वे चाहतीं तो शादी कर सकती थीं, लेकिन ऐसा करने से उनके लाखों प्रशंसक आहत होते। इसी कारण उन्होंने सिंगल मदर बनने का फैसला लिया।

देवी ने स्पष्ट कहा कि उनके प्रशंसक ही उनका परिवार हैं। हालांकि, बेटे के जन्म के बाद वे लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह पूरी तरह निजी मामला है कि बेटे का जन्म आईवीएफ (IVF) से हुआ या प्राकृतिक रूप से।

उन्होंने मीडिया और लोगों से अपील की कि निजी जीवन में दखल न दें। देवी ने यहां तक कहा कि इस तरह के सवाल महिला की गरिमा का उल्लंघन हैं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से भी आग्रह किया है कि उनकी व्यक्तिगत जानकारी बिना अनुमति किसी के साथ साझा न की जाए।

Share This Article