बेबी राहा का पिता रणबीर कपूर के साथ वीडियो वायरल, राहा के पोज पर फैन्स भी कह उठे- ये सबको पीछे छोड़ देगी…

Savitri Mehta
Baby Raha's Video With Father Ranbir Kapoor Goes Viral
Baby Raha's Video With Father Ranbir Kapoor Goes Viral (PC: BBN24/Social Media)

रणबीर कपूर रहा कपूर वीडियो वायरल: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के मशहूर सितारों में से एक हैं, लेकिन अब उनके फैन्स उनकी नन्ही परी, यानी राहा का भी इंतजार करते रहते हैं। राहा इतनी प्यारी हैं कि जब भी वह सार्वजनिक स्थानों पर नजर आती हैं, लोग उन्हें देखते ही रह जाते हैं।

हाल ही में राहा कपूर को पिता रणबीर कपूर के साथ घर के बाहर टहलते हुए देखा गया। इस दौरान राहा ने को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था और वह बेहद स्टाइलिश लग रही थीं।

क्यूट राहा का वीडियो हुआ वायरल

जी हां, हाल ही में राहा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहा ब्राउन और क्रीम रंग का को-ऑर्ड सेट पहने हुए नजर आ रही हैं। राहा बेहद ही क्यूट दिख रही हैं। जब पैपराजी उनकी तस्वीरें खींचने लगते हैं, तो राहा कभी फोन का पोज बनाती नजर आती हैं, तो कभी क्यूट एक्सप्रेशन देती दिखती हैं। राहा का यह क्यूट अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की लाइन लग गई है।

कमेंट करते नहीं थके फैन्स

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- “राहा कितनी क्यूट है” तो वहीं दूसरे ने लिखा- “राहा बहुत प्यारी है, यह सबको पीछे छोड़ देगी।” तीसरे यूजर ने कहा- “राहा में ऋषि कपूर की झलक दिखती है।” बता दें कि राहा कपूर का जन्म 6 नवंबर को हुआ था और इस साल वह 2 साल की हो जाएंगी। पिछले साल 25 दिसंबर को आलिया और रणबीर ने बेटी राहा का चेहरा रिवील किया था। तब से राहा कपूर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं।

Share This Article