MX Player का नया रिएलिटी शो Rise And Fall इन दिनों चर्चा में है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के खुलासे सुर्खियों में रहते हैं। अब शो की प्रतिभागी अनाया बांगर (Anaya Bangar) ने ऐसा बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
क्रिकेटर से जुड़ा विवादित चैट
एक वायरल वीडियो में अनाया ने बताया कि उन्हें एक मशहूर क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो भेजी थी। अनाया के मुताबिक,
“नवंबर 2024 में मैंने खुद को ट्रांसवुमन के तौर पर सामने रखा। इसके कुछ समय बाद दिसंबर-जनवरी में मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव थी। अचानक एक क्रिकेटर ने मुझे ऐड किया और बिना किसी बातचीत के सीधे फोटो भेज दी।”
जब एक कंटेस्टेंट ने पूछा – “न्यूड फोटो?”, अनाया ने जवाब दिया – “समझ लो।” हालांकि, उन्होंने क्रिकेटर का नाम सामने लाने से इनकार कर दिया, लेकिन यह जरूर कहा कि “उसे सब जानते हैं।”
कौन हैं अनाया बांगर?
अनाया बांगर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी हैं। उन्होंने खुद भी क्रिकेट खेला, लेकिन बाद में जेंडर ट्रांजिशन अपनाते हुए अपनी पहचान को पब्लिकली साझा किया।
सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं और अपने वीडियो व पोस्ट से लगातार चर्चा में बनी रहती हैं।
क्रिकेट में वापसी की ख्वाहिश
अनाया ने कई मौकों पर कहा है कि वह आगे चलकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने ICC और BCCI से ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को मौका देने की अपील भी की है।
शो बना हॉट टॉपिक
Rise And Fall शो में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अनाया के इस बयान ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है और लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर वह क्रिकेटर कौन था। हालांकि, अनाया ने अभी तक इस राज़ से पर्दा नहीं उठाया है।


