डिजिटल भारत समिट 2025: पत्रकारिता के नए युग में ईमानदारी और जिम्मेदारी का संदेश

दिल्ली में आयोजित वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के ‘डिजिटल भारत समिट 2025’ में मीडिया ईमानदारी और डिजिटल एथिक्स पर हुई चर्चा

Fevicon Bbn24
Digital Bharat Summit 2025 Wjai Delhi Sunil Gavaskar Ashwini Choubey Digital Journalism
Digital Bharat Summit 2025 Wjai Delhi Sunil Gavaskar Ashwini Choubey Digital Journalism (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • WJAI ने डिजिटल पत्रकारिता को नैतिक दिशा देने का संकल्प दोहराया।
  • सुनील गावस्कर और अश्विनी चौबे ने मीडिया की सत्यनिष्ठा की सराहना की।
  • पत्रकारिता और समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित।

देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल में शनिवार को वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) द्वारा डिजिटल भारत समिट 2025 का भव्य आयोजन किया गया। प्राइमटाइम रिसर्च मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और जनसेवा के क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।

सुनील गावस्कर ने की WJAI की पहल की प्रशंसा

मुख्य अतिथि और पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में WJAI की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने सूचना प्रसारण की दिशा बदल दी है और पत्रकारों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। गावस्कर ने WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल को डिजिटल मीडिया को एकजुट करने के लिए सम्मानित किया।

“मीडिया की सत्यनिष्ठा ही सबसे बड़ी ताकत है” – अश्विनी चौबे

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, जो इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे, ने कहा कि पत्रकारिता समाज की रीढ़ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि WJAI सिर्फ पत्रकारों के अधिकारों के लिए नहीं, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी याद दिलाने के लिए भी काम कर रहा है।
उन्होंने कहा – “सोशल मीडिया के इस युग में पत्रकारिता की शुद्धता और सच्चाई को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है, और WJAI इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभा रहा है।”

डिजिटल मीडिया में जिम्मेदारी का ढांचा तैयार कर रहा है WJAI

WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि संगठन डिजिटल पत्रकारिता के लिए एक मजबूत और जवाबदेह ढांचा तैयार कर रहा है।
उन्होंने बताया कि WJAI भारत का सबसे बड़ा वेब मीडिया संगठन है, जो Digital Media Ethics Code 2021 के तहत पहली Self-Regulatory Body (SRB) के रूप में पंजीकृत है और Web Journalists’ Standard Authority (WJSA) के माध्यम से कार्यरत है।

उत्कृष्ट पत्रकारों और समाजसेवियों को मिला सम्मान

सम्मेलन में पत्रकारिता, समाजसेवा और जनसंपर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में शामिल हैं —

  • आनंद कौशल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, WJAI
  • डॉ. लीना, डॉ. अमित रंजन, मधुप मणि पिकु, मंझेश कुमार, अकबर इमाम, चंदन कुमार, विवेक कुमार, पंकज प्रसून, कुनाल भगत, अमित सिंह
  • गौतम राधेश्याम मोरारका (राजनीति एवं समाजसेवा में योगदान)
  • जी.डी. ग्यानी (गणित शिक्षक, भागलपुर, बिहार)
  • भास्कर झा, हिमांशु गुप्ता, सुमित शर्मा, रोशन श्रीवास्तव — मीडिया और जनसंपर्क क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित

सम्मेलन ने दिया सशक्त डिजिटल भारत का संदेश

कार्यक्रम के अंत में दिल्ली इकाई अध्यक्ष पंकज प्रसून ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
डिजिटल भारत समिट 2025 ने यह संदेश दिया कि डिजिटल युग में पत्रकारिता सिर्फ खबरें नहीं, बल्कि जिम्मेदारी, नैतिकता और पारदर्शिता का प्रतीक है।

Share This Article