बिहार के मुजफ्फरपुर में चित्रगुप्तपुरी, रामराजी रोड की इस वारदात ने सबको चौंका दिया है। पंचायत रोजगार सेवक मो. मुमताज की पत्नी सबा फिरदौस ने टीवी सीरियल से प्रेरित होकर पति की हत्या की प्लानिंग बनाई। हत्या से पहले उसने दीवार पर कागज चिपका दिया, जिसमें लिखा था-
‘हारना मंजूर है मुझे, पर खेल तो बड़ा ही खेलूंगी।’
यह संदेश बच्चों के कमरे की दीवार पर विश्व के मानचित्र पर लगाया गया था, लेकिन मुमताज इसे समझ नहीं पाया।
मोबाइल हैकिंग से रखती थी पति पर नजर
सबा फिरदौस ने आईटी की जानकारी का फायदा उठाते हुए ट्रैकिंग ऐप से पति के फोन को हैक कर रखा था। कॉल, मैसेज और हर गतिविधि पर वह नजर रखती थी। उसे शक था कि पति का किसी अन्य महिला से अफेयर है। आए दिन के झगड़े और प्रताड़ना ने उसके भीतर खौफनाक साजिश को जन्म दिया।
प्रेम प्रसंग से भागकर की थी शादी
सबा फिरदौस और मो. मुमताज का प्रेम विवाह करीब 13 साल पहले हुआ था। मुमताज, सबा की बड़ी बहन का देवर था। घरवालों के विरोध के बावजूद दोनों भागकर शादी कर लिए। पर वक्त के साथ रिश्ते में शक और कड़वाहट ने खून-खराबे तक बात पहुंचा दी।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
सबा ने पहले पति का और खुद का मोबाइल नाले में फेंका। CCTV का DVR झाड़ी में छिपा दिया। सोते समय मुमताज का गला रेत दिया और शरीर पर चाकू से कई वार किए। बाद में उसने गेट पर गैस कटर से कटा ताला लगाया ताकि लगे कि चोरी के दौरान हत्या हुई।
पुलिस ने किया खुलासा, सबूत भी मिले
पुलिस ने चाकू, कटा ताला, DVR, मोबाइल, लैपटॉप, टैब बरामद किया है। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि पूछताछ में सबा ने जुर्म कबूल कर लिया है। जल्द ही स्पीडी ट्रायल के तहत केस कोर्ट में पेश होगा। सबा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
झूठी कहानी गढ़ती रही पत्नी
हत्या के बाद सबा ने पुलिस को झूठी कहानी सुनाई कि घटना के वक्त वह बगल के कमरे में सो रही थी। लेकिन वैज्ञानिक सबूतों और बदलते बयानों से उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया।


