पटना में पुलिस एनकाउंटर! कुख्यात सूरज गोली लगने से घायल, साथी आलोक भी गिरफ्तार

पाटलिपुत्र की धरती पर फिर गूंजीं गोलियों की आवाज, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बड़ा खुलासा

Fevicon Bbn24
Patna Police Encounter Criminal Suraj Shot Alok Arrested
Patna Police Encounter Criminal Suraj Shot Alok Arrested (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: सोमवार को पटना के रानीतालाब थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ पलिगंज अनुमंडल के अंतर्गत कब गांव के पास एक बगीचे में हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें एक कुख्यात अपराधी सूरज कुमार घायल हो गया।

सूरज कुमार पलिगंज थाना क्षेत्र के पैपरपुरा गांव का निवासी है। उसे पैर में गोली लगी है और इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। मौके से पुलिस ने उसके साथी आलोक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पान दुकानदार की लूट में भी था सूरज का नाम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले महीने सैदाबाद गांव के पास एक पान दुकानदार सनी कुमार से लूट हुई थी, जिसमें सूरज कुमार शामिल था। इस वारदात के बाद फिर किसी बड़ी साजिश की आशंका में पश्चिमी पटना सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम के पहुंचते ही अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सूरज घायल हो गया और आलोक मौके पर ही दबोच लिया गया।

अवैध पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद

मौके से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोनों अपराधियों से पूछताछ जारी है, जिससे उनके गैंग और अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी मिल सके।

पटना पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और साफ कहा है कि जिले में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share This Article