पटना के पॉश इलाके में एक ही रात दो फ्लैट्स में बड़ी चोरी, 40 लाख की लूट का हुआ खुलासा तो उड़ गए होश!

PC कॉलोनी में दो फ्लैट्स से लाखों के गहने, कैश और इलेक्ट्रॉनिक्स चुरा ले गए चोर, CCTV अलर्ट ने खोला राज

Fevicon Bbn24
Patna Pc Colony 40 Lakh Robbery
Patna Pc Colony 40 Lakh Robbery (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: राजधानी पटना के पॉश इलाके PC कॉलोनी में दो पड़ोसी फ्लैट्स में हुई चौंकाने वाली चोरी की वारदात ने सनसनी फैला दी है। Kankarbagh थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मकान संख्या B-126 के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित दो फ्लैट्स से चोरों ने मिलाकर 40 लाख रुपये से अधिक के गहने, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिए। चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात का खुलासा कुछ दिनों बाद CCTV अलर्ट के ज़रिए हुआ।

गांव में नेटवर्क नहीं, इसलिए देरी से मिला अलर्ट

इस मामले में पहला फ्लैट रूपेश सिंह का है, जो शनिवार दोपहर अपने गांव के लिए रवाना हुए थे और फ्लैट को ताले में बंद कर गए थे। दूसरा फ्लैट उनके पड़ोसी राजीव रंजन का है, जो उसी रात अपने काम के सिलसिले में बाहर चले गए। घटना के बाद दोनों को तत्काल पता नहीं चला क्योंकि रूपेश सिंह के फ्लैट में लगे CCTV कैमरे मोबाइल से कनेक्ट थे, लेकिन गांव में नेटवर्क और बिजली की दिक्कत के कारण उन्हें कोई नोटिफिकेशन नहीं मिल सका।

सुपौल में मिला CCTV का डराने वाला अलर्ट

बुधवार दोपहर जब रूपेश सिंह Supaul जिला मुख्यालय पहुंचे, तब अचानक उन्हें CCTV कैमरे से एक संदिग्ध मूवमेंट का अलर्ट मिला। उन्होंने तुरंत राजीव रंजन को कॉल कर इस बारे में जानकारी दी। राजीव ने CCTV फुटेज खंगाली और देखा कि दो युवक घर के अंदर हैं—एक के हाथ में हथौड़ा था जबकि दूसरा मोबाइल की फ्लैशलाइट से घर में घूम रहा था।

गेट था लॉक, दीवार फांदकर अंदर पहुंचे परिजन

अलर्ट मिलते ही राजीव ने अपने परिवार को वहां भेजा। जब वे पहुंचे, तो मुख्य गेट लॉक मिला। परिजनों ने बाउंड्री वॉल फांदकर घर में प्रवेश किया। अंदर जाकर देखा गया कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरों में सामान बुरी तरह बिखरा हुआ था।

40 लाख की चोरी का हुआ खुलासा

रूपेश सिंह ने बताया कि उनके फ्लैट से करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है, जिसमें सोने-चांदी के गहने, एक लैपटॉप और 10,000 रुपये नकद शामिल हैं। वहीं, राजीव रंजन के फ्लैट से भी 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी और कीमती सामान गायब हैं।

पुलिस जांच में जुटी, चोर अब भी फरार

मामले की सूचना मिलते ही Kankarbagh पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Share This Article