राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब रंगदारी न देने पर सरेआम गोलियां बरसाई जा रही हैं। गौरीचक थाना क्षेत्र में रविवार को एक बैटरी मिस्त्री को महज इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उसने बदमाशों को रंगदारी देने से मना कर दिया था। बाइक सवार दो बदमाशों ने आते ही 5 राउंड फायरिंग की। पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आलोक कुमार को बनाया निशाना
घटना सोहगी मोड़ के पास की है, जहां आलोक कुमार (30) नाम का युवक पिछले 15 साल से ‘आलोक बैटरी’ के नाम से दुकान चलाता है। आलोक, पुनपुन के जलालपुर गांव का रहने वाला है। कुछ दिन पहले बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने आलोक से 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। आलोक के इंकार करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी।
5 गोलियां चलाईं, पैर में लगी एक गोली
रविवार को वही बदमाश फिर से लौटे और आलोक पर फायरिंग कर दी। पांच राउंड फायरिंग में से एक गोली आलोक के पैर में जा लगी। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने घायल आलोक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को घटनास्थल से दो खोखे भी मिले हैं।
CCTV फुटेज से मिले अहम सुराग
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक काली टी-शर्ट पहने युवक बेखौफ होकर गोलियां चला रहा है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पटना में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही क्यों जा रहा है?
महज चार दिनों में पटना में 3 बड़ी हत्याएं और कई फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लोगों में भय का माहौल है। पुलिस और प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अपराधियों में कानून का खौफ क्यों नहीं बचा है।


