पटना गोलीकांड: मंत्री Ashok Choudhary और जज के घर के बाहर चली गोलियां, VVIP इलाके में बदमाशों का तांडव

राजधानी Patna के हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में दिनदहाड़े हुई फायरिंग से मचा हड़कंप, एक युवक को गोली मारकर फरार हुए अपराधी

Fevicon Bbn24
Patna Crime Firing Vvip Area Ashok Choudhary Residence
(Source: Google/Social Media Sites)
मुख्य बातें (Highlights)
  • Patna के वीवीआईपी जोन में दिनदहाड़े फायरिंग
  • मंत्री Ashok Choudhary के आवास के पास युवक को मारी गोली
  • लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दिखाई हैवानियत

बिहार की राजधानी Patna में एक बार फिर law and order पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। गुरुवार सुबह VVIP security zone में स्थित मंत्री Ashok Choudhary और एक हाईकोर्ट जज के आवास के बाहर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पुलिस को सीधी चुनौती दे डाली। वारदात के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षा इंतजाम फेल: मंत्री आवास के पास लूट के बाद गोलीबारी

घटना पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुई, जहां कई मंत्री, विधायक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के सरकारी आवास हैं। चश्मदीदों के मुताबिक, एक युवक से लूट के दौरान बदमाशों ने पहले विरोध किया, फिर गोली मारकर फरार हो गए।

इस वारदात ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है। मंत्री अशोक चौधरी के आवास से कुछ ही दूरी पर हुई इस घटना ने साफ कर दिया है कि अपराधी अब VVIP इलाकों में भी बिना डर के घूम रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे

फायरिंग की खबर मिलते ही कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और CCTV फुटेज को खंगालने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान जल्द कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

इस हमले ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था और गश्त प्रणाली की पोल खोल दी है। जहां मंत्री और जज जैसे वीवीआईपी रहते हैं, वहां ऐसी वारदात पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाती है।

Share This Article