पटना के बख्तियारपुर से सामने आए इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 25 वर्षीय धीरज कुमार की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। दिव्यांग धीरज की हत्या उसकी 22 वर्षीय पत्नी शालू कुमारी ने करवाई, जो अपने चचेरे देवर से शादी करना चाहती थी। जांच में पता चला कि शालू ने देवर के साथ मिलकर एक शूटर को सुपारी दी और फिर अपने पति को मार डाला।
लव मैरिज के 3 साल बाद खत्म हुआ भरोसा
शालू और धीरज ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी, लेकिन पिछले दो सालों से उसका चचेरा देवर से प्रेम संबंध चल रहा था। धीरज के हाल ही में 9 लाख में जमीन बेचने के बाद शालू और उसके प्रेमी की नीयत उस पैसे पर भी खराब हो गई। इस जोड़ी ने शूटर की मदद से धीरज कुमार की हत्या करने का प्लान बनाया।
नदी किनारे मिला शव, खून के धब्बों से खुली परतें
शव सोमवार को धोबा नदी के किनारे मिला था। जांच में पुलिस को घटनास्थल पर खून के धब्बे भी मिले। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा के अनुसार, इस हत्या में कुल पांच अपराधी शामिल थे, जिसमें से मुख्य आरोपी शालू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
शूटर की ट्रेंनिंग: शादी में जेनरेटर चलाने वाला निकला कातिल
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि हत्या को अंजाम देने वाला शूटर उमेश पहले शादी समारोहों में जेनरेटर चलाता था। उसने गंगा किनारे पिस्तौल चलाने की ट्रेनिंग ली थी। यही नहीं, शालू के घर से 2.43 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।
बाकी आरोपियों की तलाश जारी, मोहब्बत के नाम पर कत्ल से सहमा पटना
एसडीपीओ अभिषेक सिंह के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम बाकी फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पटना में इस हत्याकांड ने हर किसी को चौंका दिया है, जहां देवर से शादी की चाह में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया।


