दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम विवाह बना जानलेवा, सड़क किनारे मिला युवक का शव – साले पर हत्या का आरोप

Bhagalpur में प्रेम विवाह करने वाले Ravi Yadav की हत्या की गूंज, पत्नी के भाई पर हत्या का गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Fevicon Bbn24
Love Marriage Ravi Yadav Murder Bhagalpur Crime
(Source: Google/Social Media Sites)

Bhagalpur: भागलपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां Ravi Yadav नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव शहर के बायपास इलाके में सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक की पहचान ततारपुर थाना क्षेत्र के रेकाबगंज नया टोला निवासी रवि यादव के रूप में हुई है, जिसने वर्ष 2023 में दूसरे समुदाय की युवती Shabina Parveen से प्रेम विवाह किया था।

पत्नी का भाई घर से बुलाकर ले गया, फिर मिली लाश

परिजनों का आरोप है कि रवि को उसकी पत्नी शबीना परवीन का भाई Shabbir घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद से रवि का मोबाइल फोन बंद हो गया और परिवार संपर्क नहीं कर सका। आज सुबह राहगीरों ने उसका शव सड़क किनारे देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई।

हत्या की आशंका, साले पर शक की सुई

रवि यादव की मां ने बेटे की हत्या का आरोप सीधे तौर पर शब्बीर पर लगाया है। उन्होंने दावा किया कि शब्बीर ने पहले से साजिश रचकर रवि की हत्या की और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस जांच में जुटी, परिवार की न्याय की मांग

भागलपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रेम विवाह और दो समुदायों के बीच की पृष्ठभूमि को देखते हुए मामला संवेदनशील बन गया है।

Share This Article