बिहार के गया जिले के गोलबगीचा गबड़ा मोहल्ले की रहने वाली Mayuri Kumari की दिल्ली के माण्डवली इलाके में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। Mayuri की शादी महज दो महीने पहले नवादा जिले के रोह गांव निवासी Vipul Kumar से हुई थी। अब यह विवाह एक दुखद हत्या कांड में बदल गया है।
परिवार वालों का आरोप है कि Mayuri की आत्महत्या नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या कर फंदे से लटका दिया गया।
शादी के बाद शुरू हुई थी प्रताड़ना, मांगा गया फ्लैट और कार
Mayuri के परिवार ने मीडिया को बताया कि शादी के बाद से ही Vipul Kumar दहेज में कार और फ्लैट की मांग कर रहा था। पहले उसने Mayuri को दिल्ली ले जाने से भी मना कर दिया था, लेकिन काफी समझाने-बुझाने के बाद 20 मई को वह उसे दिल्ली लेकर गया।
महज 13 दिन बाद, 2 जून की शाम को Mayuri की संदिग्ध मौत की सूचना परिवार को मिली। उनका आरोप है कि यह एक सुनियोजित हत्या है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है।
पति के अवैध संबंधों की जानकारी से बढ़ा तनाव?
Mayuri के भाई Gaurav Kumar ने बताया कि 2 जून की दोपहर को Mayuri ने कॉल कर बताया था कि Vipul का Ritika नाम की लड़की से संबंध है। उसी दिन शाम को Vipul ने सूचना दी कि Mayuri ने फांसी लगा ली है।
ससुराल वाले शव को जल्दी दफनाने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन परिवार ने शव को दिल्ली से नवादा जिले के रोह गांव लाकर अंतिम संस्कार किया।
हत्या का केस दर्ज, पति गिरफ्तार, देवर फरार
दिल्ली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए माण्डवली थाना में FIR दर्ज कर ली है। Vipul Kumar को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके भाई और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
परिवार ने न्याय की मांग करते हुए कहा है कि, “हमारी बेटी को मार दिया गया है, हम चुप नहीं बैठेंगे। दिल्ली पुलिस से हमें इंसाफ चाहिए।”

            
            
            
            
            
            
                
                