पटना में ज़मीन विवाद पर खूनी संघर्ष: सब इंस्पेक्टर समेत तीन को गोली, दारोगा का बेटा भी गंभीर

धनरुआ थाना क्षेत्र में पंचायती के दौरान अचानक चली 20 से अधिक गोलियां, तीन जख्मी, इलाके में तनाव

Fevicon Bbn24
Firing In Patna Sub Inspector Shot Son Critical
(Image Source: Social Media Sites)

पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव में रविवार को जमीनी विवाद के बीच बुलाई गई पंचायती अचानक खूनी संघर्ष में बदल गई। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में बहस इतनी बढ़ी कि एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब 20 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें सब इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) मनोज कुमार, उनका बेटा सावन कुमार, और भतीजा रोहित कुमार घायल हो गए।

घायलों को PMCH (Patna Medical College and Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां सावन कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे तीन गोलियां लगी हैं।

क्या है पूरा मामला?

धनरुआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव में रविवार को एक विवादित ज़मीन के समाधान के लिए दोनों पक्षों के बीच पंचायत रखी गई थी। पंचायत के दौरान दोनों ओर से कहासुनी होने लगी और अचानक 10 से 12 की संख्या में आए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही मसौढ़ी-2 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया और पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।

स्थानीयों ने बताई पूरी कहानी

ग्रामीणों के अनुसार, पंचायती का माहौल शुरू में शांत था, लेकिन बातचीत के दौरान कहासुनी ने तूल पकड़ लिया। दोनों पक्षों में पुराना ज़मीन विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह खून-खराबा हुआ। इलाके में अब पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और जांच जारी है।

Share This Article