बिहार में इंजीनियर का मर्डर या लूट का बहाना? बीवी-बेटे के सामने हुई खौफनाक वारदात ने खड़े किए कई सवाल

मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर जूनियर इंजीनियर Mohd Mumtaz की चाकू से हत्या, घटना को लूटपाट बताया गया लेकिन पुलिस को शक है कहीं और

Fevicon Bbn24
Engineer Murder In Bihar Muzaffarpur Latest News
Engineer Murder In Bihar Muzaffarpur Latest News (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • मुमताज की हत्या उनके ही बेडरूम में की गई, पत्नी-बच्चे थे मौजूद
  • पुलिस को शक, क्या ये सिर्फ लूटपाट थी या कोई पुरानी रंजिश?
  • एफएसएल की टीम साक्ष्यों की जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में कुछ अपराधी खिड़की और बालकनी के रास्ते घर में घुसे और Junior Engineer Mohd Mumtaz की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के वक्त मुमताज की पत्नी और बच्चे भी उसी कमरे में मौजूद थे।

बीवी-बेटे के सामने हुआ खूनी खेल

घटना सोमवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। अपराधियों ने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहे मुमताज पर बेड पर ही हमला किया। उनके साथ हाथापाई की गई, कमरे में चारों तरफ खून फैला था। उनकी पत्नी और बच्चे भय से चीखते रहे, लेकिन मुमताज को बचाया नहीं जा सका।

मोहम्मद मुमताज की थी सरकारी नौकरी

मृतक मोहम्मद मुमताज मूल रूप से वैशाली जिले के देढूआ गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में भगवानपुर प्रखंड (वैशाली) में Junior Engineer के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने माड़ीपुर में जमीन खरीदकर खुद का घर बनाया था और वहीं अपने परिवार के साथ रहते थे।

मुहर्रम की छुट्टी के कारण घर पर ही थे मुमताज

रविवार को मुहर्रम की छुट्टी के कारण मुमताज पूरे दिन घर पर ही थे। पुलिस को शक है कि हमलावरों को उनकी मौजूदगी की जानकारी थी। फिलहाल इस एंगल से भी जांच की जा रही है।

पुलिस जांच में जुटी, एफएसएल टीम भी मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही City SP Kirran Kumar, DSP Seema Devi और थानाध्यक्ष जय प्रकाश मौके पर पहुंचे। एफएसएल (FSL) की टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों को वैज्ञानिक ढंग से खंगाला जा सके। हालांकि, मुमताज के परिजन इस घटना को लूट के दौरान हुई हत्या बता रहे हैं, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

Share This Article