पति का इश्क बना मौत की वजह! ‘कलयुगी बेगम’ ने 12 बार चाकू घोंपकर उतार दिया मौत के घाट, CCTV DVR ने खोली पूरी पोल

मुजफ्फरपुर में मोहम्मद मुमताज हत्याकांड का हुआ खुलासा, पत्नी फिरदौस ने शक में की थी बेरहमी से हत्या, SIT की जांच में बड़ा खुलासा

Fevicon Bbn24
Bihar Muzaffarpur Mumtaz Murder Case Wife Firdaus Confession Cctv Dvr Recovery
Bihar Muzaffarpur Mumtaz Murder Case Wife Firdaus Confession Cctv Dvr Recovery (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मोहम्मद मुमताज की 6 जुलाई को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। शुरुआत में इस हत्या को अज्ञात चोरों की करतूत बताया गया, लेकिन जब मुजफ्फरपुर पुलिस ने गहराई से जांच की तो इस कहानी के पीछे की हकीकत सामने आ गई।

पत्नी फिरदौस ने खुद कबूला गुनाह, CCTV का DVR भी बरामद

जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, पुलिस को मृतक की पत्नी फिरदौस पर शक गहराता गया। सिटी एसपी कोटा किरण और DSP टाउन सीमा देवी के नेतृत्व में गठित SIT टीम ने तकनीकी और मानवीय इनपुट्स के आधार पर फिरदौस से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में फिरदौस ने कबूल किया कि उसे अपने पति पर किसी और महिला से प्रेम संबंध का शक था। शक इस कदर गहरा गया कि उसने मुमताज को 12 बार चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद फिरदौस ने घर में लगे CCTV का DVR भी गायब कर दिया था, जिसे पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया।

SSP सुशील कुमार का बयान- अब अन्य आरोपियों की तलाश जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उनके अनुसार DVR भी आरोपी पत्नी से बरामद हो चुका है। पुलिस अब इस केस में अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।

पति के शक ने बना दिया कातिल!

मुजफ्फरपुर की यह वारदात बताती है कि शक का जहर रिश्तों को इस हद तक निगल सकता है कि एक पत्नी ही अपने पति की जान ले सकती है। मोहम्मद मुमताज को क्या पता था कि जिनसे उन्होंने सात फेरे लिए, वही उनकी मौत की वजह बन जाएंगी।

Share This Article