BollyBites का बड़ा दांव: 200 फ्रेंचाइजी, 1 लाख नौकरियां और पुशकार्ट क्रांति 2027 तक

मुंबई के वड़ा पाव को राष्ट्रीय पहचान दिलाने निकला BollyBites, अब फ्रेंचाइजी मॉडल से बनेगी लाखों की रोज़गार कहानी

Manish
Bollybites Franchise Pushcart Revolution 2027
Bollybites Franchise Pushcart Revolution 2027 (PC: BBN24/Social Media)

मुंबई के मशहूर वड़ा पाव को ग्लोबल पहचान दिलाने के मिशन से शुरू हुआ BollyBites अब एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले रहा है। कंपनी ने 2027 तक 200 से अधिक फ्रेंचाइजी खोलने और 1 लाख रोजगार के अवसर बनाने का खाका तैयार किया है।

200+ फ्रेंचाइजी, 1 लाख अवसर

मार्च 2027 तक BollyBites ज़िरकपुर, भिवानी, पानीपत, दिल्ली, जयपुर और देहरादून जैसे शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला है। योजना सिर्फ आउटलेट बढ़ाने तक सीमित नहीं, बल्कि स्थानीय उद्यमियों को सशक्त बनाने और भारत के स्ट्रीट स्नैक को ग्लोबल पहचान दिलाने की है।

पुशकार्ट मॉडल – छोटे निवेश से बड़ा कारोबार

इस मिशन का केंद्र है BollyBites Pushcart Franchise Model। सिर्फ ₹2.5 लाख में कोई भी इच्छुक उद्यमी या छोटे कस्बे का व्यापारी राष्ट्रीय ब्रांड के साथ अपनी खुद की फूड कार्ट शुरू कर सकता है।
कंपनी सरकारी योजनाओं से मिलकर इसे और सस्ता करने की योजना बना रही है, जिसमें सिर्फ ₹1 लाख में पुशकार्ट उपलब्ध कराने का प्रयास होगा। इसका उद्देश्य युवाओं और महिला उद्यमियों को सम्मानजनक बिजनेस की ओर बढ़ावा देना है।

“हम सिर्फ खाना नहीं, अवसर परोस रहे हैं”

BollyBites प्रवक्ता ने कहा – “हमारा मकसद सिर्फ वड़ा पाव को राष्ट्रीय गौरव बनाना नहीं, बल्कि उद्यमी तैयार करना है। हर नई फ्रेंचाइजी और हर पुशकार्ट किसी परिवार के लिए रोज़गार और सम्मान का प्रतीक है।”

परंपरा और आधुनिकता का संगम

BollyBites मेट्रो शहरों में रेस्टोरेंट से लेकर छोटे कस्बों में फूड कार्ट तक का लचीला फ्रेंचाइजी इकोसिस्टम बना रहा है। बॉलीवुड-प्रेरित ब्रांडिंग, SOP आधारित रेसिपी और सख्त हाइजीन मानकों के साथ, यह ब्रांड वड़ा पाव को स्वाद, संस्कृति और विकास का प्रतीक बनाने की ओर अग्रसर है।

Share This Article