10 दिन में उजड़ा मंटू का घर, 8 लाख के गहने भी ले उड़ी पत्नी

आधार सुधार के बहाने पति को भेजा दुकान और फिर प्रेमी संग रचाई नई कहानी

Fevicon Bbn24
Wife Runs Away With Lover After 10 Days Of Marriage Gopalganj
Wife Runs Away With Lover After 10 Days Of Marriage Gopalganj (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • गोपालगंज में शादी के 10 दिन बाद पत्नी प्रेमी संग फरार
  • मंटू कुमार रजक की शिकायत पर चुलबुली देवी के खिलाफ मामला दर्ज
  • 8 लाख रुपये के गहने और संपत्ति लेकर गई पत्नी

बिहार के गोपालगंज जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंटू कुमार रजक नामक युवक ने 5 जून को विवाह किया था। लेकिन केवल 10 दिन बाद ही उसकी नवविवाहिता चुलबुली देवी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

आधार सुधार बना बहाना, प्यार बना वजह

15 जून को मंटू, अपनी पत्नी और बहन के साथ कुसौंधी बाजार गया था। पत्नी ने आधार कार्ड में सुधार कराने की बात कही। वहां जाकर उसने बहाना बनाया और पति व बहन को दुकान में भेज दिया। जब तक मंटू वापस लौटा, चुलबुली लापता हो चुकी थी।

8 लाख के गहने, संपत्ति और धोखा

पीड़ित पति के मुताबिक, चुलबुली देवी घर से करीब 8 लाख रुपये के गहने और अन्य कीमती सामान लेकर गई है। मंटू ने कुछ दिनों तक खुद पत्नी की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बाद में उसे जानकारी मिली कि चुलबुली का प्रेम संबंध पहले से ही आदित्य कुशवाहा नामक युवक से था।

थाने में दर्ज हुई शिकायत, पुलिस कर रही जांच

इस मामले में फुलवारिया थाना में शिकायत दर्ज कर दी गई है। मंटू ने बताया कि उसे और उसके परिवार को चुलबुली ने बुरी तरह धोखा दिया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

Share This Article