दरभंगा में यूट्यूबर और पत्रकार दिलीप सहनी की पिटाई का मामला गरमा गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद थाने पहुंचे और अपने सामने एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने इस घटना को अंजाम दिलवाया है।
तेजस्वी यादव ने चेतावनी दी कि अगर पीड़ित यूट्यूबर को न्याय नहीं मिला तो राज्यव्यापी आंदोलन और यहां तक कि बिहार बंद कराया जाएगा।
मंत्री पर गंभीर आरोप
तेजस्वी यादव ने कहा कि यूट्यूबर ने मंत्री से सड़क की बदहाल स्थिति पर सवाल किया था, जिसके बाद रात में बेरहमी से उसकी पिटाई कराई गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए।
थाने में दो तरफा शिकायत
घटना के बाद जहां यूट्यूबर दिलीप सहनी ने मंत्री जीवेश मिश्रा के खिलाफ शिकायत दी, वहीं मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने भी काफिले पर पथराव की शिकायत दर्ज कराई है। एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार सुमन ने पुष्टि की है कि दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
विपक्ष बनाम सत्ता पक्ष
तेजस्वी यादव का कहना है कि यह मामला लोकतंत्र और प्रेस की आज़ादी पर हमला है। वहीं बीजेपी और मंत्री समर्थकों ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ चुनावी राजनीति कर रहा है।



