बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पर सीधा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजद (RJD) का सिंबल सिर्फ वही उम्मीदवार पाएगा जो पार्टी का सदस्य है।
समस्तीपुर में बिहार अधिकार यात्रा के दौरान न्यूज18 से बातचीत में जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या तेज प्रताप पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे, तो तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा – “आरजेडी में जिसकी सदस्यता है, वही चुनाव लड़ेगा।”
पारिवारिक टकराव और तेजस्वी की पहली टिप्पणी
तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच लंबे समय से ठनातनी की खबरें सामने आती रही हैं। हालांकि, यह पहली बार है जब तेजस्वी ने सार्वजनिक तौर पर बड़े भाई को लेकर बयान दिया है।
गौरतलब है कि तेज प्रताप को पहले ही लालू प्रसाद यादव और पार्टी से अलग कर दिया गया था।
तेज प्रताप ने कई बार छोटे भाई पर परोक्ष रूप से हमला बोला है। हाल ही में वह तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटी। इस दौरान उन्होंने सवाल उठाया कि “आपके विधायक कहां हैं?”
जेडीयू और बीजेपी ने साधा निशाना
तेजस्वी के इस बयान पर विपक्ष ने सियासी हमला बोल दिया है।
जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, “तेजस्वी बिहार के अधिकार की बात करते हैं लेकिन अपने भाई को ही अधिकार नहीं देते।”
वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि RJD का अंदरुनी विवाद अब सड़क पर आ गया है। उन्होंने कहा कि यह परिवारवादी राजनीति की असलियत है।
महागठबंधन में खामोशी, विपक्ष में सियासी चुटकी
लोजपा-आरवी प्रवक्ता विनीत सिंह ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “छोटे भाई बड़े भाई की हकमारी कर अब ज्ञान दे रहे हैं।”
इस पूरे विवाद पर महागठबंधन के बड़े नेता और लालू प्रसाद यादव अब तक चुप्पी साधे हुए हैं।



