तेजस्वी यादव का बड़ा चुनावी ऐलान: जीविका दीदियों को स्थायी करेंगे, मिलेगा ₹30,000 वेतन

बिहार चुनाव 2025 से पहले तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए कई वादे किए — जीविका दीदियों को सरकारी दर्जा, वेतन वृद्धि, लोन माफी और नई योजनाओं की घोषणा।

Fevicon Bbn24
Tejashwi Yadav Bihar Election 2025 Announcement Jeevika Didi Salary
Tejashwi Yadav Bihar Election 2025 Announcement Jeevika Didi Salary (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों को ₹30,000 वेतन और सरकारी दर्जा देने का वादा किया।
  • लोन ब्याज माफी और ₹5 लाख बीमा योजना की घोषणा की गई।
  • बेटी योजना और मां योजना से महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने का लक्ष्य।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा और हर महीने ₹30,000 वेतन दिया जाएगा।

जीविका दीदियों के लिए तेजस्वी यादव का तोहफा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कई योजनाएं शुरू की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि जीविका समूह की दीदियों को न केवल स्थायी नौकरी दी जाएगी, बल्कि लोन पर ब्याज भी माफ किया जाएगा। साथ ही, सभी जीविका दीदियों को ₹5 लाख का बीमा कवर मिलेगा।

तेजस्वी ने कहा,

“हमारी सरकार बनने के बाद महिलाओं को लोन लेने के बाद पहले दो महीने तक ब्याज नहीं देना होगा।”

बेटी योजना (BETI Yojana) की घोषणा

तेजस्वी यादव ने ‘बेटी योजना (BETI Yojana)’ की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह योजना बिहार की हर बेटी के जन्म से लेकर उसकी आमदनी शुरू होने तक आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी।
इस योजना के तहत सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार के लिए विशेष सहायता देगी।

मां योजना (MAA Yojana) से मिलेगा मकान, अन्न और आमदनी

राजद नेता ने ‘मां योजना (MAA Yojana)’ की घोषणा करते हुए कहा कि इसमें —

  • M से मकान,
  • A से अन्न,
  • A से आमदनी
    — पर फोकस किया जाएगा, जिससे बिहार की हर मां को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

गठबंधन में सबकुछ ठीक: अशोक गहलोत करेंगे ‘डैमेज कंट्रोल’

तेजस्वी यादव ने बताया कि महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है और जल्द ही एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि जहां फ्रेंडली फाइट की स्थिति बनी है, वहां एक उम्मीदवार को समर्थन देने पर निर्णय होगा।
इस बीच, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत पटना पहुंच रहे हैं, जहां वे लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे ताकि स्थिति को संभाला जा सके।

सोशल मीडिया पर चर्चा

ANI ने तेजस्वी यादव के बयान का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा —

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने शेयर किया और बिहार की राजनीति में इस ऐलान को ‘गेम चेंजर मूव’ बताया जा रहा है।

Share This Article