तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप: AIMIM नेता बोले- जानलेवा हमले के पीछे RJD का हाथ!

बिरौल में AIMIM नेता अख्तर शहंशाह ने FIR दर्ज कराने की दी अर्जी, तेजस्वी और फातमी पर गंभीर आरोप

Rohit Mehta Journalist
Tejashwi Yadav Aimim Leader Attack Allegation
Tejashwi Yadav Aimim Leader Attack Allegation (PC: BBN24/Social Media)

बिहार की सियासत में एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। AIMIM कार्यकर्ता और बिरौल नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद अख्तर शहंशाह उर्फ़ चांद बाबू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

चांद बाबू ने थाने में दिए आवेदन में दावा किया कि 19 सितंबर को ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान तेजस्वी यादव के इशारे पर उनके चालक ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद अली अशरफ फातमी के आदेश पर RJD कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया।

पैर फ्रैक्चर और अस्पताल में भर्ती

इस घटना में अख्तर शहंशाह का दायां पैर टूट गया। घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय पीएचसी से रेफरल अस्पताल और फिर डीएमसीएच भेजा गया। उन्होंने कहा कि देर से आवेदन देने का कारण अस्पताल में भर्ती रहना है।

AIMIM नेता का आरोप: दी गई जान से मारने की धमकी

आवेदन में यह भी लिखा गया है कि RJD कार्यकर्ताओं ने धमकी दी – “तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा में शामिल होना तुम्हारे लिए खतरनाक साबित होगा।”

पुलिस ने शुरू की जांच

बिरौल थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि आवेदन मिला है और मामले की जांच की जा रही है। FIR दर्ज करने पर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Share This Article